Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Latest Photo: रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी पहुंचे. स्विट्जरलैंड से दोनों की फोटो सामने आई है. जहां दोनों का कैजुअल लुक फैंस के सामने आया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन स्विट्जरलैंड में काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किए. जहां शाहरुख खान, आमिर खान समेत बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे, राजनीतिक और खेल जगत की हस्तियों ने शिरकत की. इस बीच स्विटजरलैंड में रोमांटिक कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएं. दोनों की तस्वीर सामने आई.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में शरीक होने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी बर्फीले शहर स्विटजरलैंड पहुंचे. जहां दोनों को साथ में कैप्चर किया गया. आलिया भट्ट ने हरे रंग की जैकेट तो रणबीर ग्रे कलर की जैकेट में दिखे. दोनों की फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये कपल फंक्शन से फ्री होकर बाहर घूमने निकले हो. दोनों की तस्वीर रणबीर कपूर के फैन पेज पर शेयर की गई हैं. जहां दोनों का कैजुअल लुक फैंस के सामने आया.
बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद दोनों की शादी मार्च में मुंबई में होगी. अंबानी परिवार की दूसरी शादी में एक बार फिर पूरा बॉलीवुड उमड़ेगा. प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में ही आमिर खान, शाहरुख खान समेत कई स्टार्स की परफॉर्मेंस देखने को मिली. बता दें आलिया भट्ट इन दिनों अपने गली बॉय प्रोजेक्ट की वजह से खूब छाई हुई थीं. आलिया भट्ट की गली बॉय बॉक्सऑफिस पर हिट भी साबित हुई. जिसके बाद अब वह फिर रणबीर कपूर के संग ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी करेंगी.
https://www.instagram.com/p/BuYeaHSA5VQ/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BuVJD3sgsvo/
https://www.instagram.com/p/BuU57qUg1au/
https://www.instagram.com/p/BuU5q2GAu8o/
https://www.instagram.com/p/BuWX8s3D3CP/
https://www.instagram.com/p/BuX9otoD702/
https://www.instagram.com/p/BuXzEj3jP7H/
https://www.instagram.com/p/BuXpskbjzy5/
https://www.instagram.com/p/BuXpIvSjn60/