Advertisement

Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras: हाथों में हाथ डाले काशी विश्वनाथ क्यों पहुंचे आलिया-रणबीर ?

Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras मुंबई, आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फ‍िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट की शूट‍िंग आख‍िरकार खत्म हो ही गई, ऐसे में फिल्म के लिए कामना करने दोनों बनारस कशी विश्वनाथ के दर्शन (Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras) करने पहुंचे हैं. ब्रह्मास्त्र की अनाउंसमेंट के बाद […]

Advertisement
Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras: हाथों में हाथ डाले काशी विश्वनाथ क्यों पहुंचे आलिया-रणबीर ?
  • March 29, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras

मुंबई, आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की मच-अवेटेड फ‍िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट की शूट‍िंग आख‍िरकार खत्म हो ही गई, ऐसे में फिल्म के लिए कामना करने दोनों बनारस कशी विश्वनाथ के दर्शन (Alia bhatt and Ranbir Kapoor in Banaras) करने पहुंचे हैं. ब्रह्मास्त्र की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस ब्रह्मास्त्र से आल‍िया और रणबीर के महज एक लुक को तरस गए थे, ये काफी बड़ी फिल्म बताई जा रही है. चार साल बाद अब जाकर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.

आलिया भट्ट ने शेयर की वीडियो

 

आल‍िया भट्ट ने बनारस के घाट पर फ‍िल्माए ब्रह्मास्त्र के फ‍िल्म रैप का वीड‍ियो शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- ‘हमने 2018 में ब्रह्मास्त्र की शूट‍िंग शुरू की थी. और अब…आख‍िरकार…ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) की शूटिंग पूरी हो गई है!! मैं इस बात को कहने का कब से इंतज़ार कर रही थी कि Its a WRAP!!! अब जल्द ही थ‍िएटर्स में मिलते हैं 9 सितंबर 2022 को.’

इसके साथ ही आलिया ने अपने खास दोस्त रणबीर कपूर और फिल्म के निर्देशक अयान मुख़र्जी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आलिया के इस वीडियो शेयर करने के बाद फैंस ब्रह्मास्त्र को लेकर अब पहले से काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हो गए हैं, वो अपनी चहेती जोड़ी को स्क्रीन्स पर देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं.

बता दें कि ये पहली बार है जब आलिया और रणबीर किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. इससे पहले दोनों ने पहले कभी भी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है.

 

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

Advertisement