Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट दिखाएंगी गर्ल पावर, रणवीर कपूर पर चर्चा होना तय?

कॉफी विद करण के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट दिखाएंगी गर्ल पावर, रणवीर कपूर पर चर्चा होना तय?

Koffee With Karan: करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 जल्द शुरु होने वाला है. कॉफी विद करण 21 अक्टूबर से शुरु हो रहा है. इस बार कॉफी विद करण ने कई स्टार अपनी लाइफ के चटपटे किस्से बताते नजर आने वाले हैं. कॉफी विद करण में रणवीर कपूर की गर्लफ्रेंड रहे चुकी दीपिका पादुकोण हालिया गर्लफ्रंडे आलिया भट्ट के साथ पहले एपिसोड में नजर आएंगी. दोनों स्टार के साथ में आने पर इतना तो तय है की, रणवीर कपूर के बारे में काफी बातें सामने आने वाली हैं.

Advertisement
kara johar show koffie with kara alia and deepika
  • October 6, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्कग, मुंबई. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 का 21 अक्टूबर से आगाज होने वाला है. इस सीजन में कई बॉलीवुड स्टार के साथ न्यू कमर स्टार अपनी लाइक के चटपटे किस्से बताते नजर आने वाले हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड की फेमस अदाकारा अलिया भट्ट और दीपिको पादुकोण का नाम भी जुड़ गई हैं. बता दें कि, करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इन एक्ट्रेसों को साथ फोटो शेयर किया है.

करण जौहर ने फोटो शेयर करते हुए बताया की कॉफी विद करण के सीजन 6 की ओपनर दीपिका पादुपोण और आलिया भट्ट बनेगी. यानि की दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट करण जौहर के शो के पहले एपिसोड में नजर आएगीं. करण जौहर के शो में रणवीर कपूर की पूर्व गर्लफ्रंड और हालिया गर्लफ्रंड के साथ नजर आने की खबर के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इतना तो तय है कि इन हसिनाओं के आने के बाद रणवीर कपूर से जुड़ी अनसुनी बातें जुरुर सामने आएंगी. दीपिका पादुकोम जहां रणवीर कपूर के साथ लंबे समय तक रिलेशनशीप में रहे चुकी हैं वहीं अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्तें की खबरें सामने आ रही हैं.

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट गर्ल पावर का मंत्र लेकर आ रही हैं. करण का ये शो वाकिई मजेदार होने वाला है. एक और जहां रणवीर कपूर की दोनों गर्लफ्रंड शो ओपनर को रुप में नजर आएंगी वहीं अर्जुन कपूर बहन जाह्नवी कपूर के साथ सिबलिंग एपिसोड में नजर आएंगे. इतनी ही नहीं सारा अली खान पिता सैफ अली खान के साथ पहली बार किसी चैट शो का हिस्सा बनेगी.

https://www.instagram.com/p/Bol1WOkFmew/?hl=en&taken-by=karanjohar

https://www.instagram.com/p/BolxGgTDn6D/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/Bol3lNDj46c/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

https://www.instagram.com/p/Bol4jGEjiLH/?hl=en&taken-by=aliaabhatt

कॉफी विद करण के सिबलिंग एपिसोड में करण जौहर के सामने जाह्नवी कपूर खोलेंगी अर्जुन कपूर के कई राज

पापा सैफ के साथ सारा अली खान करेंगी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में डेब्यू

Tags

Advertisement