नई दिल्ली: आलिया भट्ट ने बेरहमी से पालतू कुत्ते को पीटने वाले वायरल मामले को लेकर रिएक्ट किया है। जानकारी दे दें कि ठाणे शहर में हुई एक पालतू कुत्ते की बेरहमी से पिटाई के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे और वो अब फरार हो गए हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने इसी खबर को शेयर करते(Alia Bhatt) हुए दुख जताया है।

आलिया ने भट्ट किया पोस्ट शेयर

बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पालतू कुत्ते की पिटाई करने वाले आरोपियों(Alia Bhatt) के फरार होने के मामले को शेयर किया है। इस मामले को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि ये दिल तोड़ने वाला है। दरअसल, आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है उससे पता चला है कि दोनों अपराधी बिना सजा के ही फरार हो गए हैं। जानकारी दे दें कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें ठाणे में जानवरों के क्लिनिक के दो स्टाफ पालतू कुत्ते(चाउ-चाउ) को बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे।

Alia BhattAlia Bhatt

ये है पूरा मामला

दरअसल, पालतू कुत्ते की पिटाई का ये मामला ठाणे के मानपाड़ा का है। बता दें कि ये सारी वारदाज क्लिनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत, 19 साल के मयूर माइकल जाधव और उसके साथ प्रशांत गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढे़ं-  महज 7 रुपये की करें बचत, हर महीने 5 हजार रुपये की मिलेगी पेंशन