मुंबई : आलिया भट्ट ने अपनी अल्ट्रासाउंड की फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। तस्वीर में रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपनी एक बेहद प्यारी अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज़ ताबड़तोड़ बधाइयां दे रहें हैं। इसी बीच रणबीर कपूर का भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने बच्चे का को हिंट पब्लिक को दे रहे हैं।

रणबीर का वीडियो वायरल

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा‘ का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली का जिक्र किया। रणबीर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था, ‘अभी मुझे बहुत काम करना है सर, मुझे मेरी फैमिली बनानी है, उनके लिए काम करना है, पहले मैं खुद के लिए काम करता था… और अब मुझे बहुत काम करना है।‘

कब होगी फिल्म रिलीज होगी ?

फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलामी करता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बनता हैं । वो अपने ट्राइब की आजादी और हक के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें