नई दिल्ली, इस समय बी टाउन में हर तरफ आलिया और रणबीर की शादी के चर्चे है. हो भी क्यों न, ये कपल बॉलीवुड का सबसे चहीता कपल है. दोनों की शादी को लेकर उनके फैंस में भी एक्साइटमेंट काफी हाई थी. अब फैंस इस जोड़ी को नया नाम देते भी दिखाई दे रहे हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को बॉलीवुड में काफी समय से खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ समय से दोनों की शादी की खबरे भी काफी जोर पकड़ रही थी. लेकिन कभी कोरोना तो कभी फिल्म शूट की डेट्स की वजह से इनकी शादी टलती रही. लेकिन अब इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने जा रहा है. इसी महीने ये कपल भी शादी के बंधन में बंधने वाला है. इस जोड़ी को भी फैंस की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है. जहां फैंस ने आलिया और रणबीर की जोड़ी को रलीआ नाम दे दिया है.
फैंस द्वारा अपने स्टार कपल को प्यार जताने का तरीका यही है. जहां पहले भी फैंस अपने पसंदीदा कपल को नाम दे चुके हैं. जैसे उन्होंने पहले रनवीर और दीपिका की जोड़ी को दीपवीर दिया है. इसके अलावा वन ऑफ द फेवरेट कपल माने जाने वाले अनुष्का और विराट की जोड़ी को भी विरूष्का का टाइटल दिया गया है.
आलिया भट्ट और रबीर कपूर की शादी की खबरें इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, खबरें थी कि आलिया और रणबीर 15 या 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन अब आलिया के चाचा ने इनकी शादी की कोई और ही डेट बताई है. आलिया के चाचा रॉबिन भट्ट का कहना है कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैन्स इस खबर को सुनकर ख़ुशी से नाच उठे हैं. रॉबिन भट्ट ने डेट बताते हुए कहा कि या तो आप मेरी बात पर भरोसा कर लें या मान लें कि शादी नहीं हो रही है.
बता दें इस समय गॉसिप के गलियारों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें छाई हुई हैं. आलिया और रणबीर की शादी इस समय हॉट टॉपिक बनी हुई है. अब शादी-ब्याह का मौका हो और खाने पर बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. अपने इकलौती बेटे रणबीर कपूर की शादी में नीतू कपूर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, इसलिए रणबीर की शादी में मेहमानों के लिए कस्टमाइज़्ड क्विजीन का खाना रहने वाला है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…