मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को करीब दो महीने हो गए हैं। इन दोनों की शादी में परिवार ने खूब मजे किए। शादी की रस्में खत्म होने के बाद दोनों अपने-अपने काम पर लग गए। लेकिन क्या शादी के बाद रणबीर में कोई चेंज आया है? इस बात के बारे में नीतू कपूर ने खुलासा कर बताया है, शादी के बाद रणबीर कितने बदल गए हैं।
रणबीर और आलिया ने पांच साल के रिश्ते के बाद शादी करने का फैसला किया। दोनों के इस फैसले से कलाकारों के परिवार बेहद खुश हैं। हाल ही में नीतू कपूर ने भी इस शादी को लेकर अपनी बात कही है। दरअसल, एक इंटरव्यू में नीतू ने बताया कि आलिया के साथ उनका रिश्त वैसा ही है जैसा उनका उनकी सास के साथ था।
नीतू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सास और बहू के बीच अगर कुछ डिफ्रेंस आता है तो इसमे सबसे ज्यादा गलती पति की होती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि आप अपनी मां से प्यार करते हो और जब तुम जोरू का गुलाम बन जाते हो तो फिर मां को परेशानी होती है। अगर आप अपनी मां और पत्नी को लेकर बैलेंस रहते हो तो इससे सब कुछ ठीक रहेगा।
रणबीर की माँ नीतू ने आगे कहा कि उन्हें रणबीर से कोई दिक्कत नहीं है। वह अपने प्यार को बैलेंस करके रखते हैं।नीतू ने कहा, रणबीर हमेशा मां-मां करते नहीं फिरते हैं। वह उन्हें 5 दिन में एक बार ही कॉल करते हैं, उनका हाल-चाल पूछते हैं। नीतू के लिए ये काफी है। उन्होंने ये भी कहा कि रणबीर और आलिया को शादी की सलाह लेने की कोई जरुरत नहीं है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…