नई दिल्ली : पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है. इन दिनों वह हाथों में नेल पोलिश लगाने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. जहां हाल ही में उन्होंने जेंडर स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके हाथों में काले रंग की नेल पॉलिश दिखाई दी थी. इस नेल पॉलिश को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
कई लोग अली जफ़र के इस जेंडर नॉर्म को दूर भगाने की बात पर सराहना का रहे हैं. वहीं कई लोग उनकी इस फोटो को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि अधिकांश उन्हें ट्रोलिंग का ही सामना करना पड़ रहा है. हाथों की उंगलियों पर लगाई नेल पॉलिश को देख कर कई लोग उन्हें चूड़ी तक पहनने की सलाह दे रहे हैं. पोस्टर की बात करें तो उनका ये लुक उनके किसी कॉन्सर्ट के लिए तैयार किया गया था. इस दौरान तस्वीर में उनकी आंखें बन्द हैं और तस्वीर का पूरा फॉक्स उनके हाथों पर है जहां उन्होंने अपनी उंगलियों पर नेल पेंट लगाई है. इसके कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं- ‘आप बताते हैं आप कौन हैं. कोई और नहीं. #you #breakingstereotypes’
हालांकि अली इस पोस्ट को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं लेकिन उन्होंने भी ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनके जवाब सुनकर फैंस उनके और भी मुरीद हो गए हैं. जब एक ट्रोल ने उनकी इस पोस्ट पर लिखा, बाकी तो सब ठीक है लेकिन नेल पॉलिस में पिंक ज्यादा अच्छा लगता. तो अभिनेता ने इसके जवाब में लिखा- ‘पिंक अंडरवियर पहन लिया था! और बता.’
अली के जवाब से तो ये ही लगता है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनके स्टाइल के बारे में कोई क्या सोचेगा या कहेगा. लेकिन ट्रोल्स भी कहां मानने वाले हैं. एक अन्य ट्रोलर ने लिखा- चूड़ियां और लहंगा अगली बार ट्राई करना. एक और लिखता है-ब्रो ये नेल पेंट वाला मजाक वैसे अच्छ नहीं था. अली जफर की बात करें तो वह पकिस्तान के फेमस सेलेब्रिटी हैं. अली गायक, सॉन्ग राइटर, एक्टर, प्रोड्यूसर, पेंटर भी हैं.
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…