Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ali Zafar On MeToo Allegations: अली जफर ने #MeToo आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बेगुनाह हूं

Ali Zafar On MeToo Allegations: अली जफर ने #MeToo आरोप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं बेगुनाह हूं

Ali Zafar On MeToo Allegations: इन दिनो पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली जफर भारत और पाकिस्तान की सुर्खियों में छाए हुए हैं और उसकी वजह है उन पर लगे यौन शोषण के आरोप. दरअसल, पिछले साल पाकिस्‍तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने अली जफर पर यौन शोषण के काफी गंभीर आरोप लगाये थे. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा जहां अली जफर को क्लीन चिट मिल गई है, जिसके बाद अब अली जफर ने मीशा शफी पर मानहानी का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
Ali Zafar Breaks Down On MeToo Allegations
  • April 30, 2019 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जब भी हम पाकिस्तानी गायक और एक्टर अली जफर के बारे में बात करते हैं, तो हमें तुरंत उनकी फिल्मों की याद दिला दी जाती है, जैसे लंदन पेरिस न्यूयॉर्क और डियर जिंदगी, लेकिन हाल ही में कुछ महीने पहले अली जफर पर #MeToo को लेकर कई विवादों में घिर गए थे. जी हां, अली जफर पर #MeToo के कई आरोप लगाए गए थे. ये सब तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान की एक्ट्रेस मीशा शफी ने अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि अली ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा था कि वें इस मामले को अदालती तरीके से निपटाने की सोच रहे हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर अली जफर ने बीते रविवार अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि अब वो मीशा शफी को सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे. साथ ही अली ने इस बात की जानकारी भी दी कि कोर्ट ने उनके खिलाफ मीशा शफी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.

अली ने आगे लिखा कि मेरे पास मेरे ऊपर लगाए गए मीशा के आरोपों को कोर्ट की तरफ से खारिज करने के फैसले की कॉपी है. मैं कानून की नजर में बेगुनाह हूं. अब मैं लभी सबूतों के साथ साबित करूंगा कि कैसे मीशा शफी ने झूठ बोला और मैं मेरे खिलाफ चलाये गये सबसे घटिया सोशल मीडिया कैंपेन को एक्‍सपोज करूंगा.

इतना ही नहीं इस पूरे मामले में अली जफर की पत्नी ने भी उनका पूरा साथ दिया है. अली की पत्नी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे पति और मेरे परिवार ने इस काल्पनिक आपराधिक मामले के कारण जो कुछ भी झेला है उसे शब्‍दों में बयां नहीं किया जा सकता. इस दौरान साइबर बुलींग और दोस्‍तों से मिला धोखा हमारी आंखें खोलनेवाला है.

https://twitter.com/FrontlineKamran/status/1122427669122093056

इसके साथ ही खबरें आ रही है कि जब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी तब अली जफर वहां मौजूद थे, लेकिन मीशा शफी नहीं पंहुची थी. इस बारे में बात करते हुए अली ने बताया कि ये सब काम मुझे टारगेट बनाने के लिए किया गया है. इस वजह से मैंने मीशा पर मानहानी का केस भी किया है. साथ ही अली ने आगे कहा कि इस सब के दौरान मेरा जो नुकसान हुआ है, उसकी मीशा भरपाई करें.

https://www.instagram.com/p/BwwgU4Rlo3P/

बता दें कि पिछले साल पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने पाकिस्तानी गायक और एक्टर अली जफर पर योण शोषण का आरोप लगाया था. मीशा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि एक प्राइवेट स्टूडियो में अली ने उनके साथ बदतमीजी की थी, जो मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी दुखद अनुभव रहा. साथ ही अली दूसरी और महिलाओं के साथ भी ऐसा कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bwo8j60l939/

https://www.instagram.com/p/Bwt02oxlPHc/

https://www.instagram.com/p/BwcRxJ5lCI6/

https://www.instagram.com/p/Bwb-pOll_d0/

Avengers: Endgame Box Office Collection Day 4: एवेंजर्स: एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के चौथे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Vicky Kaushal Movie Sardar Udham Singh First Look: सरदार उधम सिंह बायोपिक से विक्की कौशल का दमदार फर्स्ट लुक रिलीज

Tags

Advertisement