नई दिल्ली : टीवी स्टार अली गोनी और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक ऐसी वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं जिन्हें देखकर फैंस कपल की शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों टीवी के पॉपुलर कपल के लिस्ट में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते है. कपल अक्सर साथ में कई जगह पर स्पॉट होते रहते हैं. इसी बीच कपल ने एक ऐसी वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी शादी की बात कर रहे है।
एक्टर अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अली कहते हैं, ‘दोस्तों फाइनली बात पक्की हो गई है. मैंने और जैस्मिन ने अपने माता-पिता को बता दिया है. और हम बहुत खुश हैं. बस अब इनविटेशन कार्ड बांटना रह गया है. लेकिन हमने यह सोचा कि अभी डिजिटली ही सबको बता देंगे’.
एक्टर अली के बाद एक्ट्रेस जैस्मिन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें जैस्मिन कहती हैं, ‘आप लोगों ने अली की स्टोरी देखी. आपको ये पता चल गया होगा कि हम दोनों ये स्टेप लेने जा रहे हैं. हम बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और मुझे विश्वास है कि आप भी बहुत एक्साइटेड होंगे, तो डेट अनाउंस होने का इंतजार कीजिए.
हालांकि, दोनों ने वीडियो में एक बार भी शादी शब्द की बात नहीं की है. कपल के वायरल वीडियो पर अब फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि क्या आप दोनों शादी करने वाले हैं. वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों मिलकर सबको बेवकूफ बना रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने चोरी छिपे शादी कर ली है. हालांकि, जब ये बात एक्ट्रेस को पता चली तो उन्होंने इसे अफवाह बताया.
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों जब भी जिंदगी में मैं शादी करूंगी तो धूम धाम से करूंगी. आपको जरूर इनवाइट करूंगी. चोरी-छिपे नहीं करूंगी, इसलिए प्लीज ये सब लिखना बंद कर दो यार. मैं सिर्फ और सिर्फ काम में व्यस्त हूं.
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…