नई दिल्ली : मशहूर टिक टॉक स्टार अली डुलिन के फैंस के लिए बेहद शॉकिंग खबर है. जहां 21 वर्षीय पॉपुलर स्टार का निधन हो गया है. बेहद कम उम्र में अली डुलिन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन चाहने वालों में इस खबर से शोक का माहौल है.
बेहद कम उम्र में शार्ट वीडियो प्लैटफॉर्म टिक टॉक से अपनी पहचान बनाने वाली टिकटॉक स्टार अली डुलिन सोशल मीडिया का चेहरा बन गई थीं. उन्हें इंटरनेट की दुनिया में स्पाइस नाम से जाना जाता था. अभी उनके करियर ने उड़ान भरनी शुरू ही की थी कि एक हादसे ने सबकुछ खराब कर दिया. उनके निधन की खबर सुनकर फैंस और प्रशंसक निशब्द हो गए हैं. जानकारी के अनुसार टिक टॉक स्टार अली डुलिन की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई है.
अली की बात करें तो वह अमेरिका के फ्लोरिडा की निवासी थीं. अब एक कार एक्सीडेंट ने दुनिया से उभरते सितारों में से एक छीन लिया है. अली की दोस्त और कई जानने वालों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन को लेकर शोक व्यक्त किया है. अली की फ्रेंड Ariane Avandi अपनी पोस्ट में लिखती हैं, यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर जा चुकी हो. मैं तुमसे बेहद प्यार करती थी और मैं तुम्हें कभी नहीं भुला पाउंगी. अली की एक और दोस्त ने इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा कि “अली हमेशा उनकी अच्छी दोस्त थीं और हमेशा रहेंगी.” पोस्ट के मुताबिक, अली हमेशा दूसरों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती थीं.उन्हें दूसरों को खुश रखना पसंद था.
बता दें, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Hooters में भी काम कर चुकी थीं. TikTok पर उनके 200K से अधिक फॉलोवर्स थे. लिंप सिंक करते हुए वह वीडियो पोस्ट करती थीं और डांस करती नज़र आती थीं. उनकी लाइफस्टाइल काफी लोगों को प्रेरित किया करती थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…
रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…