Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ali Baba के मेकर्स का बड़ा फैसला, बदलेगी कहानी Tunisha को कोई नहीं करेगा रिप्लेस

Ali Baba के मेकर्स का बड़ा फैसला, बदलेगी कहानी Tunisha को कोई नहीं करेगा रिप्लेस

नई दिल्ली : टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या इस साल जाते-जाते उनके फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा सदमा दे गई. अभी भी उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस हिरासत में रखा गया है. उनपर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. दोनों कलाकार टीवी सीरियल ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ में काम किया […]

Advertisement
tunisha sharma
  • January 6, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या इस साल जाते-जाते उनके फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा सदमा दे गई. अभी भी उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस हिरासत में रखा गया है. उनपर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. दोनों कलाकार टीवी सीरियल ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ में काम किया करते थे. दोनों ही इस सीरियल के मुख्य किरदार थे ऐसे में इस आत्महत्या से टीवी शो के मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा है. कयास लगाए जा रहे थे शो को जारी रखने के लिए शो के मेकर्स कास्ट में बड़ा बदलाव करेंगे. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि मेकर्स ने शो की कहानी को बदलने का फैसला लिया है.

शो में आएगा नया मोड़

दरअसल टीवी शो ‘अलीबाबाः दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर ही अभिनेत्री ने आत्महया की थी. ऐसे में शो को भी बड़ा झटका लगा था. फैंस कयास लगा रहे थे कि अभिनेत्री के जाने के बाद शो में किसी नए चेहरे की एंट्री होगी. लेकिन मेकर्स ने अब कास्ट की जगह कहानी को बदलने का फैसला कर लिया है. शो के लीड एक्ट्रेस के जाने पर शो को आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है. अब तक टीवी बैकअप में रखे एपिसोड्स को ही प्रसारित किया जा रहा था. एक समाचार चैनल से बात करते हुए चैनल के ऑफीशियल्स ने खुलासा किया है कि शो को बाकी के किरदारों के सहारे आगे बढ़ाया जाएगा. तुनिषा को भी इस शो में कोई रिप्लेस नहीं करेगा. हालांकि कुछ नए एक्टर्स को शो में जोड़ने की बात कही गई है.

 

20 साल की उम्र में की ख़ुदकुशी

महज 20 साल की उम्र में अदाकारा तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अदाकारा अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप करा रही हैं और वहाँ पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद तुनिषा ने ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया।

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Advertisement