Advertisement

Ali Asgar On Suneel Grover : मुझे लगा था कि ये फेक न्यूज़ है- सुनील ग्रोवर की खराब तबियत पर अली असगर

Ali Asgar On Suneel Grover  नई दिल्ली, Ali Asgar On Suneel Grover  अली और सुनील ग्रोवर दोनों ही एक ही शो में बतौर कॉमेडियन काम कर चुके हैं. कपिल शर्मा के शो के चहिते कलाकार सुनील इस समय हार्ट सर्जरी से गुज़र रहे हैं. उनके इस खराब स्वास्थ्य के बारे में अब अली का भी […]

Advertisement
Ali Asgar On Suneel Grover : मुझे लगा था कि ये फेक न्यूज़ है- सुनील ग्रोवर की खराब तबियत पर अली असगर
  • February 5, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ali Asgar On Suneel Grover 

नई दिल्ली, Ali Asgar On Suneel Grover  अली और सुनील ग्रोवर दोनों ही एक ही शो में बतौर कॉमेडियन काम कर चुके हैं. कपिल शर्मा के शो के चहिते कलाकार सुनील इस समय हार्ट सर्जरी से गुज़र रहे हैं. उनके इस खराब स्वास्थ्य के बारे में अब अली का भी बयान सामने आया है जहां उन्होंने बताया है की उन्हें ये खबर फेक लगी थी.

फेक लगी थी सुनील की खबर

कॉमेडी शो में गुत्थी और गुलाटी जैसे किरदारों से हमारा रंजन करने वाले सुनील इस समय अस्पताल में हार्ट सर्जरी के कारण भर्ती हैं. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में एक्टर ने अपनी हार्ट सर्जरी करवाई. इस बात की जानकारी अब तक उनके किसी भी कॉमेडियन साथी को नहीं थी. उनकी इस स्थिति पर अब एक्टर और कॉमेडियन अली असगर की प्रतिक्रिया आयी है जहां वह बताते हैं कि उन्हें ये खबर पूरी तरह से गलता और फेक लगी थी. उन्होने कहा की वह खुद को मना ही नहीं पाये की सुनील को हार्ट अटैक आया है.

हेल्थ से ज़्यादा काम किया

उन्होने आगे कहां की सुनील एक अच्छे इंसान है उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था. वह सबको हसाते रहते हैं. शायद उन्होंने अपनी हेल्थ से ज़्यादा काम किया इसलिए उनकी तबियत इसे सहन नहीं कर पायी. लेकिन उम्मीद है की वह भविष्य में स्वस्थ होकर अपना ज़्यादा ध्यान रखेंगे.

क्यों करवाई सर्जरी खबर नहीं

हालांकि अभिनेता सुनील के हार्ट की सर्जरी क्यों करवाई गयी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है. खबरों की मानें तो एक्टर के बारे में अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है अलावा इसके की वह यहाँ भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गयी एक पोस्ट में इस बात का दवा किया गया है. जिसके तुरंत बाद ही सुनील के फैंस उनकी अच्छी सेहत की दुआ करने लगे हैं. दिल से हँसाने वाले सुनील कब दिल की सर्जरी से ठीक होकर वापस लौटेंगे अभी फिलहाल इसकी कोई खबर नहीं है.

काफी समय से सोशल मीडिया से हैं दूर

सोशल मीडिया पर सुनील काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी छोटी-छोटी वीडियोस से भी वह इंटरनेट पर खूब हसते रहते हैं. पर काफी समय से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कुछ भी शेयर नहीं किया है. जिससे उनकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement