सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही के अलावा अब इस फिल्म में जैकी श्रॉफ का भी दमदार रोल देखने को मिलेगा. फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. जैकी श्रॉफ के एंट्री के खबर की पुष्टि फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म भारत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे. हाल ही में माल्टा में भारत के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग खत्म हो गई. और खबर आ गई कि इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. जी हां फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने जानकारी दी है कि जैकी श्रॉफ भारत में सलमान खान के पिता के रोल में नजर आएंगे. निर्देशक की इस खबर से दर्शको का फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है. बता दें फिल्म बंधन में सलमान और जैकी श्रॉफ की जोड़ी देखने को मिली थी जिसमें जैकी ने सलमान के जीजा की भूमिका अदा की थी.
सलमान खान की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और नोरा फतेही नजर आएंगी. पहले इस फिल्म में कैटरीना कैफ की जगह प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं लेकिन अपनी सगाई और शादी की व्यस्तता के चलते प्रियंका ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया जिसके बाद उनका रोल कैटरीना कैफ को मिल गया. हाल ही में कैटरीना के साथ सलमान खान का लुक भारत से सामने आया था जिसमें इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा भी सलमान खान का एक स्टंट लुक भी भारत से रिलीज हो चुका है. इन सभी लुक्स ने फैंस के लिए फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.
अली अब्बास जफर ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का निर्देशन किया था और अब दर्शकों को उनकी फिल्म भारत से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है. सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने उनके फैंस को खासा निराश किया. भारत ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और भाईजान के इस तोहफे से उनके फैंस को काफी उम्मीद है.
कैटरीना कैफ ने उतारी शर्ट, सेक्सी पोज के साथ किस बात को लेकर हुईं परेशान
भारत की एक्ट्रेस दिशा पटानी ने रेड गाउन में ढाया कहर, फैंस बोले- OMG