Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alanna Panday Cute Photo: अलाना पांडे इसकी हैं फैन, क्यूट फोटो के जरिए खोला राज

Alanna Panday Cute Photo: अलाना पांडे इसकी हैं फैन, क्यूट फोटो के जरिए खोला राज

Alanna Panday Cute Photo: एक्ट्रेस अलाना पांडे की लेटेस्ट और क्यूट फोटो सामने आई है. इस फोटो में वह खुले बालों में नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि अलाना पांडे चंकी पांडे की भतीजी हैं.

Advertisement
Alanna Panday Cute Photo
  • February 15, 2019 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में अलाना का बेहद क्यूट लुक फैंस को देखने को मिला. अलाना पांडे की इस फोटो पर उन्होंने बताया कि वह किस चीज के बिना रह नहीं सकतीं. अलाना ने बताया कि वह कॉफी और कपकेक के बिना जी नहीं सकतीं. अलाना के फोटो में उनके पसंदीदा केक और कॉफी का कप साफ नजर आ रहा है.

अलाना पांडे ने लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को शेयर की. इस फोटो में वह खुले बालों में नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने बताया कि वह कॉफी लवर हैं. बता दें ये फोटो उनके एक विज्ञापन से जुड़ा है. जिसमें वह प्रचार प्रसार करती दिख रही हैं. अलाना पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जहां वह अपनी बेहद हॉट और सेक्सी फोटो वीडियो शेयर करती हैं.

गौरतलब है कि अलाना पांडे चंकी पांडे की भतीजी हैं. अनन्या पांडे की वह कजिन हैं जो कि अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. अनन्या पांडे बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने वाली हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही हैं कि अलाना पांडे भी जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. अभी वह फिल्मों से दूर हैं लेकिन अभी से वह कई मशहूर विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/Bt5znvygwab/

https://www.instagram.com/p/Bt3FZ36gJmY/

https://www.instagram.com/p/Bt08uqGAl4U/

https://www.instagram.com/p/Bta_UZJhJ0U/

https://www.instagram.com/p/BtI81iXhHL8/

Tags

Advertisement