Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रा पहन कर पिता के सामने आई आनन्या पांडे की बहन, चिक्की पांडे ने कहा क्या तुम…,देखें वीडियो

ब्रा पहन कर पिता के सामने आई आनन्या पांडे की बहन, चिक्की पांडे ने कहा क्या तुम…,देखें वीडियो

नई दिल्लीः बॉलिवुड एक्टर्स के लिए छोटे कपड़े पहनना आम बात हैं। लेकिन जब वह अपने से बड़ो के सामने भी यह भूल जाते कि उन्हें किस तरह से रहना है तो उन्हें डांट भी सुननी पड़ती है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अलाना […]

Advertisement
Alana Pandey
  • October 9, 2024 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः बॉलिवुड एक्टर्स के लिए छोटे कपड़े पहनना आम बात हैं। लेकिन जब वह अपने से बड़ो के सामने भी यह भूल जाते कि उन्हें किस तरह से रहना है तो उन्हें डांट भी सुननी पड़ती है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अलाना पांडे अनन्या की कजिन हैं और सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं।  अलाना अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी इस समय खूब चर्चा हो रही है। लेकिन बाद में किसी उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। फिलहाल वह रियलिटी शो द ट्राइब में नजर आ रही हैं। शो में दिखाया गया था कि कैसे युवा भारतीय प्रभावशाली लोग लॉस एंजिल्स में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

पिता ने पूछे  सवाल 

अलाना ने शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। उस वीडियो में अलाना अपने परिवार के साथ बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने हरे रंग की ब्रालेट और सफेद रंग की ट्राउजर पहनी हुई है। उनके पिता चिक्की पांडे सामने बैठे नजर आ रहे हैं। अलाना के पिता इन कपड़ों को लेकर कुछ टिप्पणी करते हैं, जिससे वह थोड़ा गुस्सा हो जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

क्या तुम टॉप पहनना भूल गई?

अलना के पिता चिक्की पांडे उससे पूछते हैं कि क्या वह शर्ट पहनना भूल गई? लेकिन अपने पिता से यह सवाल सुनकर अलाना थोड़ी असहज हो गईं। वह पूछती हैं- आप क्या पूछ रहे हो? इस ड्रेस में क्या दिक्कत है? यह सुनकर उनके पिता कहते हैं- क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम्हें शर्ट पहनने की जरूरत है? इस पर अलाना कहती हैं- यह शर्ट है। उसका जवाब सुनकर उसके पिता उससे कहते हैं कि- यह एलए (लॉस एंजिल्स) नहीं, बल्कि बांद्रा है। अलाना कहती हैं- यह (टॉप) ब्रालेट है। फिर चिक्की पांडे कहते हैं- ब्रालेट? यानी ब्रा ढकी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः-हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है

30 साल पहले सिख लड़की से की थी शादी, अब टीवी एंकर के पीछ लट्टू हैं उमर अब्दुल्ला, जानें EX CM की लवस्टोरी

Advertisement