बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः आप सबने अलादीन की कहानी सुनी होगी जिसमें अलादीन नाम के युवक के हाथ एक चिराग लग जाता है और उस चिराग को घिसने पर जिन निकलता है. उस जिन से अलादीन मुंह मांगी मुराद पूरी कराता है. चिराग के चक्कर में अलादीन और गुंडों के बीच झड़प भी होती है. इसी कहानी पर हॉलीवुड की प्रोडक्शन कंपनी वॉल्ट डिजनी ने अलादीन नाम से फिल्म बनाई है, जिसमें हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, मीना मसूद, नाओमी स्कॉट, मारवान केनजारी, नाविद निगाहबान, नसीम पेद्राद समेत अन्य कलाकार हैं. इस फिल्म में विल स्मिथ जिन (जिनी) बने हैं. मंगलवार को इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म अमेरिका में 24 मई को रिलीज होने वाली है. उसके दो-तीन दिन के अंदर ही भारत समेत अन्य देशों में भी अलादीन रिलीज हो जाएगी.
मालूम हो कि मंगलवार को रिलीज हुआ अलादीन का 2 मिनट 14 सेकंड का दूसरा ट्रेलर काफी दमदार है, जिसमें ऐक्शन सीन्स, अद्भुत विजुअल्स, विल स्मिथ का अनोखा रूप, बेहतरीन लोकेशंस और म्यूजिक के साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़ीं अन्य विधाओं का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की सबसे खास बात है विल स्मिथ को जिन के रूप में देखना. दरअसल, अब तक उनके फैन्स ने उन्हें एक्शन और इमोशनल और कॉमिडी फिल्मों में ही देखा है, लेकिन अलादीन में पहली बार वह कुछ हटके ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जहां लोग वाकई उन्हें जिनी समझ उनसे मुराद मांगने लगेंगे.
अलादीन फिल्म एंटोनी गैलेंड की फैंटेसी कहानी अलादीन एंड द मैजिक लैंप पर आधारित है, जिसे गाय रिची ने डायरेक्ट किया है. डान लीन और जोनाथन ऐरिक ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में मीना मसूद ने अलादीन का किरदार निभाया है, वहीं नाओमी स्कॉट ने प्रिंसेस जैसमीन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में अलादीन और प्रिंसेस जैसमीन एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं और जीन उन्हें मिलाने में मदद करता है. यह फिल्म जॉर्डन, इंग्लैंड और सर्रे में शूट हुई है.
कुछ महिलाएं महिला होने का फायदा उठाती हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें…
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान विवाद सुलझने के बाद एक नया विवाद…
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…