Aladdin Movie Leaked Online: पिछले कुछ सालों में कई फिल्में यहां तक कि क्रिकेट मैच भी पायरेटेड तरीके से इंटरनेट पर डालने वाले तामिल रॉकर्स ने हॉलीवुड फिल्म अलादीन को ऑनलाइन लीक कर दिया है. सुपरस्टार विल स्मिथ इस फिल्म में अलादीन का किरदार निभा रहे हैं. डिजनी ने अपने मशहूर कार्टून अलादीन पर फिल्म बनाई है जो 24 मई को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है.
मुंबई. डिजनी की बहुप्रतीक्षित फिल्म अलादीन के रिलीज का इंतजार सभी फैन्स को था. हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ इसमें अलादीन का किरदार निभा रहे हैं. 24 मई को अलादीन दुनिया भर में रिलीज हुई. भारत भी हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा मार्केट है. हाल ही में आई एवेंजर्स एंडगेम ने भारत में बंपर कमाई की थी. डिजनी फिल्म्स को उम्मीद थी अलादीन को भी भारत में अच्छी सफलता मिलेगी लेकिन यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. तामिल रॉकर्स नाम के हैकर ग्रुप ने फिल्म का प्रिंट ऑनलाइन लीक कर दिया है. पिछले कुछ सालों से तामिल रॉकर्स नाम का यह पायरेसी ग्रुप कई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर चुका है.
गॉय रिची के निर्देशन में बनी अलादीन डिजनी के सुपरहिट कार्टून अलादीन का ही फिल्मी रूपांतरण है. अलादीन कार्टून के लेखक रॉन क्लेमेंट्स की कल्पना को बड़े बजट की हॉलीवुड फिल्म का रूप दिया गया है. विल स्मिथ के अलावा मेना मसूद, नाओमी स्कॉट, नावेद निगहबान जैसे कलाकारों से सजी अलादीन का इंतजार दुनिया भर के फैन्स को था. खासकर बच्चों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.
https://www.youtube.com/watch?v=foyufD52aog
PM नरेंद्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वांटेड पर भारी अलादीन
तामिल रॉकर्स की फिल्म को ऑनलाइन लीक करने की हरकत से अलादीन की कमाई पर जरूर असर पड़ेगा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी पहले पायदान पर चल रही है. भारत में भी विवेक ओबेरॉय अभिनीत पीएम नरेंद्र मोदी और अर्जुन कपूर स्टारर इंडियाज मोस्ट वांटेड के मुकाबले सिनेमा लवर्स अलादीन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इन दोनों फिल्मों के मुकाबले अलादीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर चल रहा है. तीन दिनों में अलादीन ने भारत में 18 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
#Aladdin emerges the first choice of moviegoers… Biz jumps on Day 3 [vis-à-vis Day 1]… Fares much better than the two #Hindi releases… Needs to maintain the pace on weekdays… Fri 4.25 cr, Sat 6.50 cr, Sun 7.75 cr. Total: ₹ 18.50 cr Nett BOC. India biz. Gross: ₹ 22.03 cr
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
भारत में बड़ी कमाई की उम्मीद को झटका
कुल मिलाकर ऑनलाइन फिल्म के लीक होने से अलादीन को नुकसान तो जरूर होगा लेकिन अगले एक हफ्ते तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अलादीन को टक्कर देती हुई कोई फिल्म नहीं लग रही. लेकिन यह एवेंजर्स एंडगेम की कमाई को चुनौती नहीं दे पाएगी. अगले बुधवार को सलमान खान की भारत रिलीज हो रही है. भारत के सुपरहिट होने की उम्मीद जताई जा रही है. सलमान खान का स्टारडम और फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए तो यहीं लगता है.