Advertisement

क्या कार्तिक को पछाड़ेंगे अक्षय? पृथ्वीराज पर रिलीज़ से पहले सवाल

नई दिल्ली, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 ने अक्षय की फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब कार्तिक आर्यन को अक्षय की जगह और उनकी कॉमेडी टाइमिंग को टक्कर में देखा जा रहा है. कई प्रोजेक्ट्स में तो कार्तिक को अक्षय के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच अक्षय […]

Advertisement
क्या कार्तिक को पछाड़ेंगे अक्षय? पृथ्वीराज पर रिलीज़ से पहले सवाल
  • May 31, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूलभुलैया 2 ने अक्षय की फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब कार्तिक आर्यन को अक्षय की जगह और उनकी कॉमेडी टाइमिंग को टक्कर में देखा जा रहा है. कई प्रोजेक्ट्स में तो कार्तिक को अक्षय के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच अक्षय की भी पृथ्वीराज रिलीज़ होनी है. तो सवाल यह है क्या अक्षय एक बार फिर इंडस्ट्री में अपना ताज वापस ले पाएंगे.

अक्षय की पिछली फिल्म ने डुबोया

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने अपना कमाल नहीं दिखाया है. जहां अक्षय की लास्ट रिलीज़ फिल्म बच्चन पांडे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीरी फाइल्स की वजह से बुरी तरह पिट गई थी. अब अक्षय के पास एक और मौका है बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने का. हालांकि इस बार मौके के साथ उनके पास एक सवाल भी है कि क्या अक्षय कार्तिक को टक्कर दे पाएंगे. जी हां! इस समय अक्षय के सामने अगर कोई फिल्म टक्कर बनकर कड़ी है तो उन्हीं की फिल्म भूलभुलैया का सीक्वल. अक्षय ने साल 2007 यह फिल्म की थी जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके सीक्वल में कार्तिक को कास्ट किया गया जो एक शानदार और कामयाब एक्सपेरिमेंट निकला. कार्तिक की फिल्म भूलभुलैया 2 इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.

क्या कार्तिक को मिलेगी पटखनी?

ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है. इस फिल्म ने अगर शानदार ओपनिंग के साथ 13 से 15 करोड़ का बिज़नेस किया तो कार्तिक की फिल्म को पछाड़ने में इसे ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. हालाँकि यह इतना आसान भी नहीं है. बता दें, भूलभुलैया 2 की आंधी इतनी तेज थी कि इसने कंगना रनौत की धाकड़ को भी पछाड़ दिया. अब अक्षय की फिल्म से कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद यह फिल्म कार्तिक की कमाई पर ताला लगा पाए. बता दें, फिल्म पृथ्वीराज से मिस वर्ल्ड मनुष्य छिल्लर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. साथ ही इस फिल्म में सोनू सूद भी दमदार रोल में दिखाई देंगे.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement