Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshra Singh: अक्षरा सिंह ने पहनी गुलाबी रंग की साड़ी सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर कहा मेरे प्यार की….

Akshra Singh: अक्षरा सिंह ने पहनी गुलाबी रंग की साड़ी सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर कहा मेरे प्यार की….

मुंबई: अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के साड़ी के लुक ने फैंस को दीवाना कर दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गुलाबी रंग की साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं. पर्पल ब्रोकेड ब्लाउज के साथ अक्षरा ने साड़ी को पेयर किया.अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अक्षरा ने बिंदी के साथ बेहद कम […]

Advertisement
Akshra Singh: Akshara Singh wore a pink saree and shared the pictures on social media and said, 'My love...'
  • May 10, 2024 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: अक्षरा सिंह (Akshra Singh) के साड़ी के लुक ने फैंस को दीवाना कर दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गुलाबी रंग की साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं. पर्पल ब्रोकेड ब्लाउज के साथ अक्षरा ने साड़ी को पेयर किया.अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए अक्षरा ने बिंदी के साथ बेहद कम मेकअप किया है और मैचिंग चूड़ियां पहनी हैं. तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “साड़ियों के साथ मेरे लव अफेयर की कोई हद नहीं है.”इंस्टाग्राम पर आते ही एक्ट्रेस अक्षरा की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैन्स के कमेंट्स की ऐसी बाढ़ आई कि अक्षरा समझ ही गई होंगी कि फैन्स के दिन में उनके लिए प्यार की भी कोई सीमा नहीं है.

लोगों ने उनके साड़ी वाली पोस्ट की तारीफ

अक्षरा सिंह (Akshra Singh) की फोटो वायरल हुई तो फैन्स को भी तारीफ करने का मौका मिल गया. उनके एक फैंस ने लिखा, भोजपुरी शेरनी अक्षरा सिंह है. जबकि दूसरा बोला कि , इस अक्षरा सिंह से प्यार है मुझे. एक औरने लिखा, उफफ आपकी अदा देख घायल हो गए मैडम. एक और चाहने वाले ने लिखा कि, आप इतनी हॉट क्यों हो अगर हम अक्षरा जी के.वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा को हाल ही में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के म्यूजिक वीडियो ‘डिफेंडर’ में देखी गई थीं.

सोशल मीडिया पर अक्षरा है काफी पॉपुलर

अक्षरा सिंह(Akshra Singh) के इस गाने को मनकीरत, रेणुका पंवार और शेव ने अपनी आवाज दी है. इस शानदार एक्ट्रेस को ‘पोरस’, ‘धड़कन’ और ‘सत्या’ जैसी प्रोजेक्ट्स में उनके काम के लिए भी पहचाना जाता है. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा की जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब लोगों को खूब पसंद आती है. और इसके साथ ही उनको खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भी काफी पसंद किया जाता है.अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह पर हमला, बाल-बाल बचीं, सुरक्षाकर्मी को लगी चोट

Advertisement