बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अक्षया खन्ना की फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 375 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म 13 सितंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. ऋचा चड्ढा और अक्षया खन्ना की यह फिल्म पहले 2 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था.
इस फिल्म नें अक्षय खन्ना रिड्ढा के साथ राहुल भट्ट और मीर चोपड़ा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अजय बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म सेक्शन 375 के मुद्दे पर आधारित है. धारा 375 बालात्कार से जुड़े मामलों से संबंधित है. फिल्म में ऋचा एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. अक्षय खन्ना के साथ काम करने पर मीडिया बातचीत में ऋचा चड्ढा ने कहा था कि जब मैंने फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे, तब से ही मैं अक्षय जी के साथ काम करना चाहती थी. इस फिल्म के जरिए मेरा सपना पूरा हुआ है.
ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म सेक्शन 375 के बाद उनके पास शकीला बयॉपिक, अभी तो पार्टी शुरू हुई है और इनसाइड एज 2 समेत कई फिल्में है. वहीं अक्षय खन्ना इस साल फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में नजर आए थे. यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित थी. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व पीएम के किरदार में नजर आए थे वहीं अक्षय खन्ना उनके मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू की भूमिका में नजर आए थे. किताब की तरह फिल्म की रिलीज के दौरान भी काफी विवाद हुआ था.
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…