Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay on Kashmir Files : कश्मीर फाइल्स को लेकर छलका अक्षय का दर्द, बोले- मेरी फिल्म को डुबो दिया

Akshay on Kashmir Files : कश्मीर फाइल्स को लेकर छलका अक्षय का दर्द, बोले- मेरी फिल्म को डुबो दिया

Akshay on Kashmir Files  नई दिल्ली, Akshay on Kashmir Files  इस मामले में कोई दो राय नहीं है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस फिल्म ने जितनी कमाई की है उसे लेकर. कई बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता और नेता इसे सराह रहे हैं. जहां इसी कड़ी में […]

Advertisement
Akshay on Kashmir Files :
  • March 26, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Akshay on Kashmir Files 

नई दिल्ली, Akshay on Kashmir Files  इस मामले में कोई दो राय नहीं है कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस फिल्म ने जितनी कमाई की है उसे लेकर. कई बड़े-बड़े बॉलीवुड अभिनेता और नेता इसे सराह रहे हैं. जहां इसी कड़ी में अक्षय ने भी फिल्म की तरीफ की.

अक्षय का छलका दर्द

भोपाल में एक इवेंट के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बात की. जहां उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए फिल्म को सराहा. लेकिन इस दौरान अक्षय के संबोधन में कहीं न कहीं उनकी फिल्म बच्चन पांडे के न चल पाने का अफ़सोस भी देखा गया. दरअसल अक्षय भीड़ को अपनी राय बताते हुए बोल बैठे, कि ये फिल्म एक ऐसा ट्रेंड लेकर आयी जिसने मेरी पिक्चर को भी डुबो दिया. बता दे अभिनेता ने निर्देशक विवेक की तारीफ भी करते हुए कहा था कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक ऐसी फिल्म लेकर आये जिन्होंने हमारे देश की सच्चाई को हमारे सामने रख दिया. इस वीडियो को खुद विवेक अग्निहोत्री ने साझा किया है. 

कम ही अभिनेता कर पाते हैं ऐसा

हालांकि अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे को क्रिटिक्स और दर्शकों की काफी मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन इसी बीच सार्वजानिक तौर पर किसी अभिनेता का अपनी फिल्म के खराब प्रदर्शन पर बात करना खुद में ही सराहनीय है. आपको बता दें कि ऐसा कम ही अभिनेता कर पाते हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय की फिल्म का अब द कश्मीर फाइल्स के सामने महज़ 50 करोड़ की कमाई भी क्र पाना मुश्किल साबित हो रहा है.

कश्मीर की आंधी में उड़े बच्चन

बता दें द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में आयी थी जिसके एक हफ्ते बाद भी उसका प्रभाव इतना प्रचंड था कि उसकी आंधी में होली पर रिलीज़ हुई अक्षय की बच्चन पांडे कहीं टिक नहीं पायी. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने रिलीज़ के 13 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी. जिसके बाद भी फिल्म की कमाई जारी है. वहीं दूसरी और अक्षय की फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी है.

 

 

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE

 


Advertisement