Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Laxmi Bomb Clash With Salman Khan Kick 2: ईद 2020 पर होगा महामुकाबला, सलमान खान की किक 2 और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब की बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत

Akshay Laxmi Bomb Clash With Salman Khan Kick 2: ईद 2020 पर होगा महामुकाबला, सलमान खान की किक 2 और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब की बॉक्स ऑफिस पर होगी भिड़ंत

Akshay Laxmi Bomb Clash With Salman Khan Kick 2: 2020 का ईद काफी जबदस्त होने वाला है क्योंकि एक तरफ हैं बॉलीवुड के दबंग खान तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार. 2020 की ईद में दो फिल्में फिल्में रिलीज होने वाली है. 22 मई 2020 को अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का रिलीज डेट सामने आ गया है.

Advertisement
  • August 26, 2019 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. 2020 का ईद काफी जबदस्त होने वाला है क्योंकि एक तरफ हैं बॉलीवुड के दबंग खान तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार. 2020 की ईद पर दो फिल्में फिल्में रिलीज होने वाली है. 22 मई 2020 को अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का रिलीज डेट सामने आ गया है. तो वही सलमान खान ने भी जबरदस्त अंदाज में अपनी फिल्म किक का डायलॉग मारते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस ईद किक 2 लेकर आ रहे हैं, उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि इतना मत सोचो मेरे बारे में मैं दिल में भी आता हूं और ईद पर भी.

हालांकि सलमान खान ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये बात बता दी है कि ईद पर सलमान भाई की जगह कोई नहीं ले सकता. सलमान खान के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन दो सुपस्टार के बीच महामुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. अब किसकी फिल्म कितनी चलेगी ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 

सोशल मीडिया पर भी कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. सलमान के एक ट्वीट से फैन्स के बीट खुशियों की लहर है. एक फैन ने कहा कि सलमान भाई की फिल्म के बिना ईद अधूरा है. इस बात से तो ये साबित होता है कि सलमान खान अपने फैन्स को कभी नाराज नहीं करते. वहीं फिल्म की बात करें तो किक 1 में सलमान खान के साथ  जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थी. इस बार भी जैकलीन सलमान खान के साथ नजर आएंगी. 

Salman Khan Cancels Concert With Mika Singh: मीका सिंह के साथ परफॉर्म नहीं करेंगे सलमान खान, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने लगाया था सिंगर पर बैन

Narendra Modi Single Use Plastic Curb Initiative: पीएम नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक बैन मुहिम से जुड़े आमिर खान, ट्वीट कर जनता से की प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील

Tags

Advertisement