Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar’s Top 10 Opening Day Grosser: केसरी, गोल्ड के अलावा ये हैं अक्षय कुमार की 10 फिल्में जिनका मिशन मंगल ने तोड़ दिया ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Akshay Kumar’s Top 10 Opening Day Grosser: केसरी, गोल्ड के अलावा ये हैं अक्षय कुमार की 10 फिल्में जिनका मिशन मंगल ने तोड़ दिया ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

Akshay Kumar’s Top 10 Opening Day Grossers: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हुई, पहले ही दिन फिल्म ने काफी अच्छी ऑपनिंग की. लगभग 30 करोड़ तक की कमाई फिल्म ने कर ली. अक्षय कुमार ने कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की उन टॉप 10 फिल्मों की जिन्होंने बिजनेस तो कमाल की लेकिन मिशन मंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

Advertisement
Akshay Kumar’s Top 10 Opening Day Grosser:
  • August 16, 2019 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज हुई, पहले ही दिन फिल्म ने काफी अच्छी ऑपनिंग की. लगभग 30 करोड़ तक की कमाई फिल्म ने कर ली. अक्षय कुमार ने कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. पिछले साल भी अक्षय कुमार की फिल्म आई थी गोल्ड फिल्म ने पहले दिन में 25 करोड़ की कमाई की थी, गोल्ड ने तो मिशन मंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा जबकी गोल्ड भी 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. वहीं बात करें केसरी की तो केसरी ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं अक्षय कुमार की उन टॉप 10 फिल्मों की जिन्होंने बिजनेस तो कमाल की लेकिन मिशन मंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. गोल्ड 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई जिसने पहले दिन 26 करोड़ की ऑपनिंग की. केसरी 21 मार्च 2018 को रिलीज हुई जिसने पहले दि 21.5 करोड़ की कमाई की थी, सिंग इज ब्लिंग 2 अक्टूबर 20.67 करोड़, 2.0 जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार नजर आए थे उस फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 2016 में हाउसफुल 3 रिलीज हुई थी फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. राउडी राठोर 1 जून, 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जॉली एलएलबी 2 ने भी पहले दिन 13 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म टॉइलेट एक प्रेम कथा जो काफी पसदं की गई थी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था, लेकिन पहले इस फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की थी.

अक्षय कुमार की इन दस सालों में आई फिल्मों में से सबसे ज्यादा ऑपनिंग करने वाली फिल्म मिशन मंगल की रही जिसने खुद अक्षय कुमार के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. मिशन मंगल अक्षय कुमार की 10 सालों में पहली फिल्म रही है जिसने पहले दिन इतनी बेहतरीन कमाई की है. फिल्म की बात करे तो अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड कायम कर दिखाए हैं. फिल्म मिशन मंगल ने धमाकेदार ओपनिंग कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 29 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर तहलका मचा दिया है. जगन शक्ति के निर्देशन में बनी मिशन मंगल ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीतते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर दिखाई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने आर बाल्की की फिल्म मिशन मंगल को 4 स्टार दिए हैं.

https://www.instagram.com/p/B1LPhEhHtus/

https://www.instagram.com/p/B1K8gsdnMDd/

Baatla House Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला दूसरे दिन कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

Ranveer Singh Deepika Padukone Video: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस खूबसूरत वीडियो को देख आप भी कहेंगे WOW

Tags

Advertisement