अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन को लेकर फिल्म की प्रड्यूसर ट्विकंल खन्ना को ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में आमंत्रित किया गया. ट्विकंल खन्ना ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपने विचार व्यक्त किये साथ ही ट्विंकल खन्ना ने शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसूफजई से मुलाकात भी की. ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के छात्रों के साथ ट्विंकल खन्ना ने सेनेटरी नैपकिन को हाथ में लिये फोटो शेयर की.
मुंबई. अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड कायम कायम कर लिया है. फिल्म पैडमैन को ऑक्सफोर्ड दिखाने के लिए फिल्म की प्रड्यूसर ट्विंकल खन्ना को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिल्म को लेकर अपने विचार रखने के लिये आमंत्रित किया. इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने दमदार स्पीच दी. साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही मलाला युसूफजई के साथ ट्विंकल खन्ना के सेनेटरी नैपकिन हाथ लिये फोटो क्लिक करवाई.
पैडमैन फिल्म भारतीय फिल्म में से चुनी गयी पहली फिल्म है जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दिखाने का प्रस्ताव मिला है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को विचार विमर्श के लिये सबसे सर्वोच्च मंच माना जाता है. इस मंच के द्वारा ट्विंकल खन्ना ने दुनिया को संदेश दिया कि सेनेटरी नेपकिन को दुनिया में घिनौनी और न शेयर करने वाला विषय माना जाता है. ट्विंकल खन्ना ने कहा कि फिल्म पैडमैन सिर्फ मूवी नहीं है ब्लकि मूवमेंट है. साथ ही ट्विंकल खन्ना ने कहा कि हमे उस सोच में बदलाव लाना है जिसमे व्यवसायिक विज्ञापनों में सेनेटरी नैपिकन पर लाल धब्बों को दिखाने की बजाय नीले धब्बों को दिखाया जाता है.
From period taboos to period poverty, @mrsfunnybones takes the conversation on menstrual hygiene global at @OxfordUnion, the debating society of #OxfordUniversity pic.twitter.com/1o6zW8HJyP
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 19, 2018
इस मंच के जरिए ट्विंकल खन्ना ने ऑक्सफोर्ड छात्रों से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मलाला युसूफजई के साथ भी समय बिताया. इस व्यक्त ऑक्सफोर्ड छात्रों और मलाला युजूफजई के साथ सेनिटरी नेपकिन को हाथ में लिये फोटो क्लिक करवाई. मंच से ट्विंकल खन्ना ने अरुणाचलम मुरुगनाथम का जिक्र किया. ये फिल्म अरुणाचलम मुरुगनाथम पर बन रही फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे. अरुणाचलम मुरुगनाथम एकमात्र ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने देश में सेनिटरी नेपकिन से जुड़े कई विषयों पर महिलाओं को जागरुक किया और सस्ते विषय पर महिलाओं को नेपकिन मुहैया करवाये थे.
https://twitter.com/OxfordUnion/status/954044058221019136
https://twitter.com/OxfordUnion/status/954047991891025920
इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह