Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, ऑक्सफोर्ड में ट्विंकल खन्ना करेंगी फिल्म पर चर्चा

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, ऑक्सफोर्ड में ट्विंकल खन्ना करेंगी फिल्म पर चर्चा

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन को ऑक्सफोर्ड यूनियन में दिखाई जाएगी. पैडमैन को ऑक्सफोर्ड में बहस के विषय के लिये चुना गया है, जिसके लिये फिल्म की प्रड्यूसर ट्विंकल खन्ना को विचार व्यक्त करने के लिये बुलाया गया है. ट्विंकल खन्ना सिनेटरी नेपकिन और लोगों की परिड्यस पर रुढिवादी सोच से जुड़े विचार को व्यक्त करेंगे. पैडमैन फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Akshay Kumar’s PadMan Oxford
  • January 19, 2018 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन 25 जनवरी को होगी. फिल्म की प्रड्यूसर ट्विंकल खन्ना को ऑक्सफोर्ट यूनियन ने फिल्म पैडमैन पर बहस के लिये इनवाइट किया है. दुनिया में विचार विमर्श के लिये बहतरीन मंच माने जाने वाले ऑक्सफोर्ट यूनियन ने फिल्म को बहस के लिये चुना है. फिल्म पैडमैन रिलीज नहीं हुई है लेकिन अभी से फिल्म ने रिकॉर्ड बना लिया है. रिकॉर्ड इसीलिये क्योंकि फिल्म पैडमैन बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसे बहस के लिये ऑक्सफोर्ड यूनियन ने चुना है. साथ ही ऑक्सफोर्ड में पहली बार बॉलीवुड की कोई फिल्म दिखाई जाएगी.

ट्विंकल खन्ना को फिल्म से जुड़े सेनिटरी नेपकिन के विषय पर बोलने के लिये आमंत्रित किया गया है. ट्विंकल खन्ना सिनेटरी नेपकिन के विषयों पर अपनी बात रखती नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि ट्विंकल खन्ना की स्पीच का फोकस विषय होगा फिल्म के नायक अरुणाचलम मुरुगनाथम जिनसे इंसपायर होकर ये फिल्म बनाई गयी है. अरुणाचलम मुरुगनाथम पर बन रही फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे. अरुणाचलम मुरुगनाथम एकमात्र ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने देश में सेनिटरी नेपकिन से जुड़े कई विषयों पर महिलाओं को जागरुक किया और सस्ते विषय पर महिलाओं को नेपकिन मुहैया करवाये थे.

ट्विंकल खन्ना परियड्स और इससे जुड़े लोगों की रुढिवादी सोच जैसे मुद्दे को सबसे सामने उठाएंगी. गौरतलब है कि फिल्म पैडमैन को आर बाल्की ने डॉयरेक्ट किया है. फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इसी दिन पैडमैन के साथ संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत भी रिलीज होगी.

दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह की छूटी हंसी तो फैंस ने कहा बकवास

ये रोमांटिक कपल पिछले 37 सालों से पहनता है मैचिंग कपड़े, फैशनेबल कपल के नाम से है मशहूर

Tags

Advertisement