अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म अक्षय कुमार जल्द ही पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर हैं. इस बायोपिक का नाम ‘गोल्ड’ है. लेकिन फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा यह फिल्म बायोपिक नहीं है. यह पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म है.
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार साल में कई फिल्म करने के लिए जाने जाते है. अक्षय की एक फिल्म रिलीज भी नहीं होती है. उससे पहले ही अक्षय की दूसरी फिल्म रिलीज होने को तैयार हो जाती है. अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई है कि अक्षय जल्द ही पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर हैं. इस बायोपिक का नाम ‘गोल्ड’ है. लेकिन फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा यह फिल्म बायोपिक नहीं है.
सोशल मीडिया पर काफी टाइम से अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ वायरल हो रही थी कि ये फिल्म पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की बायोपिक है. लेकिन एक इटंरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक रितेश सिधवानी ने कहा कि यह फिल्म किसी बायोपिक नहीं है. यह पूरी तरह से काल्पनिक फिल्म है. पर यह फिल्म 1933 से 1948 के बीच हॉकी खेल के बारे में है. यह फिल्म किसी भी रियल किरदार पर आधारित नहीं है. यह उस समय की वास्तिवक घटनों पर आधारित फिल्म है. बता दें कि हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह 1984 में पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.
फिल्हाल अक्षय की फिल्म पैडमैन 26 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली हैं. जिसका हाल ही ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं अक्षय के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहै है. यह फिल्म असल जिंदगी के हीरो अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी है, जिन्होंने महिलाओं के लिए पैड मेकिंग मशीन बनाई थी. डायरेक्टर आर बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है.
ये भी पढ़े
देखें विद्युत जामवाल की माचो बाडी ने बालीवुड में मचाई खलबली, जंगली के लिए बनाए एट पैक एब्स
अनुष्का शर्मा के बाद शादी की तैयारी में दीपिका पादुकोण, पिता प्रकाश पादुकोण से मिले रणवीर सिंह!
https://www.youtube.com/watch?v=2UnClhl3kyc