Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar With Daughter Nitara Video: मकरसंक्रांति पर बेटी नितारा संग पंतग उड़ाते अक्षय कुमार का वीडियो हुआ वायरल

Akshay Kumar With Daughter Nitara Video: मकरसंक्रांति पर बेटी नितारा संग पंतग उड़ाते अक्षय कुमार का वीडियो हुआ वायरल

Akshay Kumar With Daughter Nitara Video: बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार अक्षय कुमार पर्दे के अलावा अपनी रियल लाइफ को भी वो रियल तरीके से जीते हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच भी वो परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं. उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई करती हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पिछले साल नवंबर में पर्दे पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
  • January 15, 2019 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बेटी नितारा के साथ पतंग उड़ाते अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी प्यारी से बेटी के साथ पतंग उड़ाते हुए मस्ती कर रहें हैं. इस वीडियो में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं. बेटी नितारा और अक्षय की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अक्षय कुमार की इस वीडियो पर अबतक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. समय-समय पर वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करते रहते हैं. इस क्यूट वीडियो के माध्यम से अक्षय कुमार ने अपने फैंस को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं दी है.

बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार अक्षय कुमार पर्दे के अलावा अपनी रियल लाइफ को भी वो रियल तरीके से जीते हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच भी वो परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई करती हैं. भारतीय सिनेमा के बदलते परिदृश्य के हिसाब से अक्षय कुमार ने अपने आप बदला है यही कारण है कि आज वो सबसे ज्यादा कमाई करने वालों अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हैं. पर्दे पर अक्षय कुमार की इमेज एक आर्मी मैन के रूप में प्रसिद्ध है.

https://www.instagram.com/p/BsnT6ryn61r/

अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 पिछले साल नवंबर में पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2019 जल्द ही आने वाली है. 2018 अक्षय कुमार के लिए बहुत अच्छा रहा था. 2018 में वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में शामिल थे.

https://www.instagram.com/p/Bp3szMvnQlk/

https://www.instagram.com/p/BquMGSAnjBg/

Bollywood Actor Not Vote in India: अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के ये स्टार नहीं दे सकते भारत में वोट

Akshay Kumar Kesari Photo: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से सामने आई ये शानदार फोटो

https://www.instagram.com/p/BqkQUuTnz0H/

Tags

Advertisement