मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 9 सितंबर यानी आज को 57 साल के हो गए हैं। बता दें, 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय आज भी हिंदी सिनेमा में लीड रोल्स निभा रहे हैं और अपनी एक्टिंग से दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं। हालांकि सबका दिल जीतने वाले एक्टर का दिल एक ऐसी एक्ट्रेस पर आ गया था कि उन्होंने शादी होने के बाद भी उनकी तस्वीरें अपने कमरे में लगाई हुई थी.
इस सवाल का जवाब खुद अक्षय ने अनुपम खेर के शो में दिया था। उन्होंने बताया था कि वो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बड़े प्रशंसक थे। यहां तक कि जब वो बैंकॉक में थे, तब अपने कमरे में श्रीदेवी के पोस्टर्स लगाया करते थे। इतना ही नहीं श्रीदेवी के साथ- साथ एक्टर ने हॉलीवुड के स्टार्स सिल्वेस्टर स्टैलोन और जैकी चेन के पोस्टर्स भी अपने कमरे की दीवारों पर सजा रखे थे।
अक्षय कुमार को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ काम करने का मौका भी मिला था। बता दें, 90 के दशक में दोनों ने फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं में साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म का क्लाइमेक्स कभी शूट नहीं हो पाया और इसे साल 2004 में बिना क्लाइमेक्स के ही रिलीज कर दिया गया।
अक्षय ने अपने बर्थडे पर उनके फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। हाल ही में अक्षय ने गणेश चतुर्थी पर अपनी नई फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वही अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर शेयर करते हुए अपनी नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का खुलासा किया है. अक्षय ने कैप्शन में बताया कि उनकी नई फिल्म का नाम ‘भूत बंगला’ है और 14 साल बाद वो डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं. इतना ही एक्टर ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए यह भी कहा कि यह उनका एक ड्रीम कलाब्रेशन है. इसके बाद फैंस काफी एक्ससिटेड हो गए है और फिल्म का बेसब्री से इतंज़ार करने लगे है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण अपनी ‘बेटी’ का क्या नाम रखेंगी? आलिया भट्ट-अनुष्का शर्मा को करेंगी फॉलो
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…