Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

पैडमैन अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की तैयारी में लग गए है. अक्षय कुमार ने मीडिया में कहा की वह अलग अलग किरदार की फिल्में करना पसंद करते है क्योंकि वह नहीं चाहते की मीडिया और दर्शक उन्हें किसी एक ही तरह के किरदार निभाने के लिए जाने.

Advertisement
Akshay Kumar want Housefull 4, he don't want fans take him typecas
  • February 21, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पैडमैन अक्षय कुमार अपनी अलगी फिल्म हाउसफुल 4 की तैयारी में लग गए है. अक्षय कुमार ने मीडिया में कहा की वह अलग अलग किरदार की फिल्में करना पसंद करते है वह नहीं चाहते की मीडिया उन्हे किसी एक तरह के किरदार निभाने के लिए जाने. पैडमैन के बाद अक्षय कुमार की फिल्म केसरी आने वाली है. इसके बाद अक्षय कुमार दर्शको को हंसाते हुए नजर आने वाले है. प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म हाउसफुल सीरिज की अगली फिल्म को लेकर बड़ी घोषणा की है. नाडियाडवाला ने बताया कि फिल्म 2019 दिवाली पर रिलीज हो रही हैं.

अक्षय कुमार की अपकिमंग फिल्म केसरी युद्ध पर आधारित है. फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म का पहला पोस्टर खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाउस फिल्म की 4 सीरिज को साजिद खान ही डायरेक्टर कर सकते है. बता दें कि साजिद खान हाउसफूल 1 और हाउसफूल 2 को डायरेक्ट कर चुके है. लेकिन पार्ट 3 को साजिद ने डायरेक्ट नही किया है लेकिन वह हाउसफुल 4 साजिद खान के निर्देशन मे बन सकती है. फिल्म पुनजन्म पर आधारित होगी. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख हाउसफुल में सीरिज 1 से ही है. पार्ट 2 में इनके साथ जॉन अब्राहम आए वहीं पार्ट 3 में हाउसफुल सीरिज का हिस्सा अभिषेक बच्चन बने. वहीं अफवाह है कि फिल्म अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अभिषेक बच्चन ही होंगे.

Photos: मोहित मारवाह की सगाई में श्रीदेवी और शनाया कपूर ने बिखेरे जलवे, शादी में सोनम कपूर और जाह्नवी भी कर सकती हैं शिरकत

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

शाहरुख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से की मुलाकात

Tags

Advertisement