Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने उड़ाया उनके किसिंग सीन का मजाक, बर्थडे पर कोलाज बना कर किया गिफ्ट

ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने उड़ाया उनके किसिंग सीन का मजाक, बर्थडे पर कोलाज बना कर किया गिफ्ट

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दोनों अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. अब ऐसा लगता है कि यह गुण उनके बेटे आरव में भी आ चुका है. एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बताया, 'मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें और मेरा बेटा तो बहुत शरारती है. वह 1996 में आई मेरी फिल्म जान की वह क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मैं एक किसिंग सीन कर रहीं हूं.

Advertisement
पैडमैन
  • February 5, 2018 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहीं ट्विंकल खन्ना अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर और बेबाक बयानों से हमेशा चर्चा में रहती हैं. अब ऐसा लगता है कि यह गुण उनके बेटे आरव में भी आ चुका है. मिसेज फनीबोन्स यानी ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों के साथ एक मां से ज्यादा एक दोस्त का रिश्ता रखती हैं. हाल ही में अपने छोटे से ऐक्टिंग करियर और अब प्रड्यूसर, ब्लॉगर और होममेकर के रोल के बारे में बात करने के दौरान ट्विंकल ने बताया कि फिल्म में उनके किसिंग सीन को देखकर बेटे आरव का क्या रिएक्शन होता है.

एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने बताया, ‘मुझे अच्छा नहीं लगता कि मेरे बच्चे मेरी फिल्में देखें और मेरा बेटा आरव तो बहुत शरारती है. वह 1996 में आई मेरी फिल्म जान की वह क्लिप बार-बार चलाता है जिसमें मैं एक आदमी के सीने के आसपास किस करती हूं. मेरे एक बर्थडे पर तो आरव ने इसका बाकायदा कोलाज बनाया था.’

अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव अभी केवल 15 साल के हैं. उनके फीचर्स और कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से वह किसी हॉलीवुड टीनएज फिल्म के हीरो लगते हैं. फिलहाल आरव मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

जब फिल्मों के सेट का कोई मजेदार किस्सा पूछा गया तो ट्विंकल ने बताया, ‘मेरे एक को-ऐक्टर थे जिन्होंने शूट कैंसल कर दिया. उन्होंने अगले दिन मुझे यह बताने के लिए कॉल किया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है क्योंकि उनके गर्भाशय में दिक्कत है. मैं उसके बाद कुछ कहने की स्थिति में नहीं थी, सिर्फ हंसती रही.

ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि  मैं सेट पर मैं किताबें पढ़ती थीं. कई बार ऐसा होता था कि मैं बैठकर बुनाई करती थी तो मेरा स्पॉटबॉय कहता था कि आप ऐसा मत करिए. सब लोग आंटीजी बोलेंगे. इस तरह आपको एक इमेज बनानी पड़ती है और मैं उस तरह की नहीं थी. 

वहीं, अक्षय से अपनी राय और सोचने प्रक्रियाएं अलग होने को लेकर ट्विंकल कहती हैं, ‘हमारी सोशल, पॉलिटिकल विचारधाराएं अलग-अलग हैं. इंट्रेस्ट्रिंग यह है कि शुरुआती कुछ वर्षों के बाद हमने एक-दूसरे को बदलने की कोशिश को छोड़ दिया और एक-दूसरे से सीखना शुरू कर दिया. शादियां उस वक्त फेल हो जाती हैं जब आप दूसरे को अपनी तरह बनाने की कोशिश करने लगते हैं. यह संभव नहीं है.’

 

पिछले दिनों अक्षय ने बताया था कि ट्विंकल ने हमारे बेटे आरव को पीरियड्स के बारे में सब कुछ बता दिया है. हमारे घर में कुछ भी छुपा नहीं है. हम दोहरी जिंदगी नहीं जीते.

   

ट्विंकल खन्ना इन दिनों प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. 9 फरवरी को उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘पैडमैन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव की औरतों के लिए सस्ता सैनिटरी नैपकिन बनाना शुरू किया था.

पैडमैन प्रमोशन: ट्विंकल खन्ना ने अपने पहले पीरियड के बारे में की खुलकर बात, बोलीं- मुझे याद है जब मैं बोर्डिग स्कूल में थी ;

खिलाड़ी कुमार के बचाव में उतरीं ट्विंकल, मल्लिका-अक्षय के बजाओ विवाद पर कही ये बात

https://www.youtube.com/watch?v=n5vYHu0Y48U

https://www.youtube.com/watch?v=fVLrIOxkAZ4

Tags

Advertisement