Advertisement

पृथ्वीराज : जंजीरों से बंधे अक्षय कुमार को देख फैंस का सर चकराया

नई दिल्ली, इस समय अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का जबरदस्त बज़ बना हुआ है. जहां फिल्म 3 जून को रिलीज़ होने जा रही है. इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म का एक सीन सामने आ रहा है जिसे देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. सीन हुआ रिलीज़ अक्षय कुमार […]

Advertisement
पृथ्वीराज : जंजीरों से बंधे अक्षय कुमार को देख फैंस का सर चकराया
  • June 2, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का जबरदस्त बज़ बना हुआ है. जहां फिल्म 3 जून को रिलीज़ होने जा रही है. इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म का एक सीन सामने आ रहा है जिसे देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

सीन हुआ रिलीज़

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज़ से पहले सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के रिलीज़ होने में केवल एक दिन का समय है और सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है. बता दें, अक्षय की फिल्म का एक सीन जिसमें वह जंजीरों से बंधे हुए हैं रिलीज़ हुआ है. इस सीन को लेकर फिल्म अब आलोचनाओं से भर गई है. जहां अक्षय के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स भी काफी ट्रोल हो रहे हैं.

ट्रोल हुए अक्षय

यह तस्वीर अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज से है जिसमें अभिनेता बेड़ियों से बंधे है. अब आप सोचेंगे कि इस सीन में ऐसा क्या है जिससे लोगों का सर दर्द हो गया. दरअसल अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखें तो आप समझ पाएंगे. अक्षय कुमार को जिन बेड़ियों में बाँधा गया है वो काफी ढीली है. रस्सी भी इतनी ढीली बांधी गई है कि कोई भी आसानी से अपना हाथ बाहर निकाल ले. इसी बात को नोटिस करने वाले यूज़र्स अब अक्षय की फिल्म और उसके मेकर्स का जमकर मजाक बना रहे हैं.

https://twitter.com/piyushkaggarwal/status/1532203978443792385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1532203978443792385%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fakshay-kumar-brutally-troll-scene-viral-film-smart-prithviraj-release-tmov-1474871-2022-06-02

क्या बोले सोशल मीडिया यूज़र्स

अक्षय की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमैंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र्स ने अक्षय की इस तस्वीर पर लिखा- चाय पीने के लिए रस्सी ढीली है थोड़ी. दूसरे ने लिखा- इतने टाईट हाथ कौन बांधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होगे? ऐसे कौन बांधता है भई?…इसी तरह के कमेंट कर अब लोग अक्षय का मजाक उड़ा रहे हैं.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement