Gold song Naino Ne Baandhi: अक्षय कुमार की गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी शुक्रवार को रिलीज हो रहा है. गाने में अक्षय और मौनी रॉय एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. 15 अगस्त को रिलीज हो रही गोल्ड 1948 में लंदन में हुए ओलपिंक में पहले गोल्ड मेडल जीतने के बारे में है. अक्षय के अलावा फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत सिंह जैसे सितारें भी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना नैनों ने बांधी शुक्रवार 6 जुलाई को रिलीज होने वाला है. गाना अक्षय और मौनी पर फिल्माया गया है जिसमें दोनों एकसाथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में मौनी रॉय अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. मौनी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.
नेनौ ने बांधी को यासिर देसाई ने गाया हैं जिसके बोल आर्को ने लिखे है. अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही हैं, हाल ही में गोल्ड का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे 4 दिन के अदंर 32 मिलियन लोगों से खूब पसंद किया. फिल्म की कहानी 1948 में लंदन में हुए ओलपिंक की कहानी हैं जहां भारतीय हॉकी टीम ने अपना पहला गोल्ड मेडल जीता.
गोल्ड की कहानी तपन दास उर्फ अक्षय कुमार के जरिए दिखाई जाएगी. तपन दास, 1936 में असिंस्टेंट मैनेजर थे जों भारतीय हॉकी टीम को एक स्वंतत्र रुप से गोल्ड दिलाना चाहते थे. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूके और भारत के कई देशों में शूट की गई है. फिल्म किसी हॉकी प्लेयर की बायोपिक नहीं हैं लेकिन इसके जरिए फैंस को 1948 के दौर में हॉकी खेल के बारें में जानने को मौका मिलेगा.
15 अगस्त को अक्षय के साथ उनके खास दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज हो रही हैं जिसके ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 15 अगस्त के दिन दोनोंं में से कौन बड़ा स्टार बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन गुरुवार को अक्षय और मौनी को पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते देखा जाएगा.
अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच बस एक दिन करेंगे गोल्ड का प्रचार !