एक साल में 4 फ्लॉप! क्या इसलिए Akshay Kumar ने छोड़ा Bollywood?

नई दिल्ली : ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. हर तीन महीने में अपनी कोई न कोई फिल्म लेकर आने वाले अक्षय कुमार के लिए भी ये लाइन फिट बैठती है. जहां एक साल के अंदर ही उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की लाइन ही लगा दी है. इस साल उन्होंने एक साथ 4 फ्लॉप फिल्में दी हैं देखा जाए तो पिछले साल की आखिरी फिल्म को मिलाकर उनकी ये लगातार पांचवी फ्लॉप फिल्म है. लेकिन अब उन्होंने इस ट्रैक को ठीक करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड छोड़कर क्षेत्रीय सिनेमा में हिट के लिए हाथ पैर मारते दिखाई दे रहे हैं.

मराठी फिल्म है आसरा?

अक्षय कुमार जल्द ही मराठी डेब्यू करने जा रहे हैं. रितेश देशमुख और सलमान खान के बाद वह तीसरे ऐसे बॉलीवुड स्टार हैं जो मराठी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. इस बार भी उन्होंने ऐतिहासिक मुद्दे को ही चुना है. अक्षय कुमार जल्द ही आपको छत्रपति शिवजी का किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं. बता दें, पहली बार वह मराठी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को मराठी निर्देशक महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने जा रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक फिल्म होगी जिसका नाम ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ रखा गया है. इसका हिंदी अर्थ है रणभूमि में दौड़ते सात मराठा. फिल्म कितनी ख़ास होने वाली है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके ख़ास इवेंट में राजनेता राज ठाकरे से लेकर महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे तक मौजूद रहे.

 

हिट होने की संभावना है अधिक

दरअसल इस साल अक्षय की एक साथ चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में ही संघर्ष करती रहीं. इन फिल्मों में बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु हैं जो बॉक्स ऑफिस पर किसी ना किसी वजह से अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं. ऐसे में अक्षय का मराठी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रूख करना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ही अभिनेता बॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं और मराठी इंडस्ट्री में बतौर पहली फिल्म उनका नया प्रोजेक्ट हिट साबित हो सकता है. कुल मिलाकर संभावना है कि उनकी फिल्म इस बार हिट हो जाए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

akshay kumarakshay kumar bollywood akshay kumar flop filmsakshay kumar next filmAkshay Kumar Ram Setuakshay kumar stepping into marathi film industry after 4 flopsChhatrapati Shivaji Maharajfilm ram setu flopfilm veer daudale saatmahesh manjrekarmahesh manjrekar film veer daudale saatएक साल में 4 फ्लॉप! क्या इसलिए Akshay Kumar ने छोड़ा Bollywood?
विज्ञापन