केसरी की शूटिंग से वक्त निकालकर पिंपोड गांव में कुआं खोद रहे हैं अक्षय कुमार

बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार सातारा के पिंपोड बुद्रुक गांव पहुंचे जहां उन्होंने गांव में चल रहे पानी फाऊंडेशन के कार्य में स्थानीय लोगों के साथ उनकी मदद की. पिंपोड गांव के लोग पानी की कमी की वजह से जूझ रहे है. उनकी परेशानी को देखते हुए अक्षय उनके मसीहा बनकर सामने आए है. 25 लाख रुपए के दान के अलावा अक्षय ने यहां लोगो के लिए पानी बचाने के लिए गढ्ढे भी खोदे.

Advertisement
केसरी की शूटिंग से वक्त निकालकर पिंपोड गांव में कुआं खोद रहे हैं अक्षय कुमार

Aanchal Pandey

  • April 12, 2018 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार इस साल जनवरी से महाराष्ट्र के सतारा जिले में बसे शहर वाई में अपनी फिल्म केसरी के लिए शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान अक्षय वाई के जगह की स्थिति और वहां की जलवायु परिस्थितियों का पूरी तरह से अध्ययन कर रहे है. वह स्थानीय लोगों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. एक बातचीत में, अक्षय ने पिंपोड बुद्रुक के बारे में सुना, जो पानी के संकट का सामना कर रहा था. बता दें, पिंपोड बुद्रुक भारत राज्य के सतारा जिले में कोरेगांव तहसील के सबसे बड़े गांवों में से एक है. इस बार जब वह वाई गए तो अपने साथ दो चीज लेकर गए. एक करण जौहर की देशभक्ति फिल्म केसरी के लिए शूट करना, लेकिन शूटिंग के बाद जब वह अपनी पगड़ी को हटा देते हैं तो, तो अभिनेता उस काम पर शुरू हो जाते है, जो उनके मन में था.

अक्षय अपनी टीम के कुछ सदस्यों के साथ, पिंपोड बुद्रुक के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जलसंरक्षण में उनकी मदद की. एक स्रोत ने कहा, “पानी के संचयन पर काम शुरू करने के लिए गांववालों को 25 लाख रुपए देने के अलावा, अक्षय कल उनके साथ मिलकर वहां काम करने के लिए गए थे. उन्होंने पानी की आपूर्ति करने के लिए उन्हें बड़े गढ्ढों को खोदने में मदद की जिसमें बाद में पानी का संरक्षण किया जा सके.”

जाहिर है, लगभग 10,000 लोगों की आबादी वाले पिंपोड बुद्रुक गांव को सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि आस-पास के अन्य गांवों में से कुछ स्थानीय लोग पानी के सप्लाई की स्थिति के साथ भाग्यशाली रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ मौजूद एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि स्थानीय लोग अभिनेता की इस भागीदारी से काफी खुश थे. वहां मौजूद भीड़ का हौसला तब बढ़ गया जब अक्षय कुमार ने कहा, “वह नहीं चाहते कि उनकी आंखों में पानी हो, यहां आपके नल में पानी होना चाहिए.”

केसरी में सरदार लुक पर बोले अक्षय कुमार- पगड़ी पहनने पर होता है गर्व

अक्षय कुमार ने शुरू की फिल्म केसरी की शूटिंग, सेट से शेयर की अफगानी बच्चों के साथ नई तस्वीर

https://www.youtube.com/watch?v=glyProIPRdQ

Tags

Advertisement