बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी से अक्षय कुमार का एक और नया लुक सामने आया है. फिल्म सूर्यवंशी के सेट सामने आई इस फोटो में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर पर बेहद खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि फिल्म सूर्यवंशी के सेट से सामने आई इस फोटो में अक्षय कुमार के साथ इस फोटो में खुद रोहित शेट्टी भी बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. हेलीकॉप्टर से लटके रोहित को पकड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं,
सूर्यवंशी से अक्षय कुमार के इस एक्शन सीन ने फैन्स के बीच फिल्म को लेकर इंतजार की बेसब्री और भी बढ़ा दी है. फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी नजर आने वाली है. बता दें कि सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम की चौथी फ्रेंचाइजी फिल्म है. सिंघम के पहली दो फिल्में में अजय देवगन नजर आए थे, तो वहीं तीसरी फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह का सिंघम अवतार देखने को मिला था. अब चौथी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एक कॉप की भूमिका में नजर आने वाले हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म भारत 22 मई 2020 को रिलीज होगी.
इस फोटो को खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म सूर्यवंशी के सेट से इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है – सूर्यवंशी के सेट हेलीकॉप्टर से उल्टा लटके हुए . इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए इस स्टंट पर न दोहराने की फैन्स से रिक्वेस्ट भी किया है.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…