PADMAN Plagiarism: अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है तो दूसरी तरफ अब फिल्म पर नई मुसीबत आ गई है. अक्षय कुमार पर फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगा है. राइटर रिपु दमन जयसवाल ने उनके और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज की है. राइटर रिपु दमन का आरोप है कि फिल्म में उनकी लिखी हुई स्क्रिप्ट के कुछ सीन चोरी किए गए है.
मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल कर रही है और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद अब फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. एक लेखक ने फिल्म के मेकर्स पर उनकी स्क्रिप्ट के कुछ सीन चुराने का आरोप लगाया है. लेखक रिपू दमन जायसवाल ने अक्षय कुमार और फिल्म पैडमैन के प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ तो राइटर रिपू दमन जायसवाल ने इमेल के जरिए खुद की लिखी हुई फिल्म की स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडक्शन को दी थी. स्क्रीनशॉट के जरिए उन्होंने बताया कि पैडमैन की स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड रेयान स्टीफन को भेजी थी.
अब जब फिल्म थियेटरों में रिलीज हो चुकी है तो राइटर रिपू दमन ने ट्वीट करके आरोप लगाया है कि फिल्म के 11 सीन उनकी स्क्रिप्ट से कॉपी की गई है. उन्होंने अपनी खुद की लिखी हुई स्क्रिप्ट का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर करीब दो महीने पहले लिखा था- ‘डेढ़ साल पहले मैंने अरुणाचलम मुरुगनाथम और साती बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी पैड्स पर एक स्क्रिप्ट लिखी थी और उसे रजिस्टर भी करवाया था. क्या आपने इनके बारे में सुना है? हां, अरुणाचलम मुरुगनाथम वो शख्स हैं, जिन्होंने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनेटरी नैपकिन बनाया था. मैंने 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर एसोशिएसन में स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाई थी और रेयान स्टीफन (करण जौहर प्रोडक्शन- क्रिएटिव हेड) और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा था.
बता दें कि, फिल्म की प्रोड्यूसर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना है. राइटर रिपू दमन जयसवाल ने मुंबई के एक लोकल पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 23 जनवरी 2018 को एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन अब तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है. आर.बाल्कि डायरेक्ट फिल्म पैडमैन में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं.
Intermission of PadMan. 11 scenes has been copied from my script uptil now and even one of the character. That’s it. I am definitely going to court.
— Ripu Daman Jaiswal (@Shivashorcrux) February 9, 2018
I remember I was in the library when I wrote this dialogue and was truly elated. Honestly, I surprised myself that day. Tell me, how on earth can you steal someone’s dialogue?
This is unfair.(Amitabh Bachchan quoted this dialogue in PadMan.) pic.twitter.com/9mQN3Jlt8T
— Ripu Daman Jaiswal (@Shivashorcrux) February 10, 2018
https://www.facebook.com/Shivashorcrux/posts/1750774404952958