अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज़ होने को तैयार है. हालांकि रिलीज़ से पहले ही फिल्म के नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज हो गया है. पैडमैन पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म होगी, जो भारत के साथ-साथ रूस में भी उसी दिन और उसी तारीख को रिलीज़ होगी. इसकी जानकारी अक्षय ने खुद ट्विटर को दी है. अक्षय ने सलमान खान , शाहरूख खान को पीछे छोड़ते हुए अपनी बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार बन गए है जिनकी फिल्म रूस में रिलीज होगी.
मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की चर्चा चारों तरफ हो रही है. अक्षय भी लगातार अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नए नए तरीके निकाल रहे है. 3 दिन बाद यानी 9 फरवरी को पैडमैन रिलीज होने वाली है. अब खबर है कि अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को ही रूस में भी रिलीज होने जा रही है. इंडिया फैंस के साथ साथ पैडमैन रूस में मौजूद अक्षय के फैंस भी देख पाएंगे. लगातार नए रिकॉर्ड बना रही पैडमैन ने के नाम एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
भारत के साथ साथ रूस में भी पहली बार कोई बॉलीवुड फिल्म एक ही दिन रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी है. अक्षय ने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पैडमैन पहली ऐसी बॉलिवुड फिल्म है, जो रूस में भी उसी दिन और उसी तारीख को रिलीज़ को रिलीज़ होगी.
फिल्म ‘पैडमैन’ पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, मगर 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ से क्लैश के चलते अक्षय ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी थी. इस फिल्म में ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे गांव की महिला बनी हुई जो काफी दमदार लग रही हैं. वाकई अक्षय कुमार के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि वो बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार है जिनकी फिल्म रूस और भारत में एक साथ दिखाई जाने वाली है.
Happy to share, our film #PadMan becomes the first Bollywood film to be released in Russia on the same day and date. So Russia, see you at the movies on 9th February, 2018! @padmanthefilm @SonyPicsIndia @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/k8g2k603bQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2018
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर वीडियो रिलीज,अब तक इंडिया चुप था, अब हम बोलेगा और दुनिया सुनेगा