नई दिल्ली: अक्षय कुमार से लेकर सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म का एक गाना लड़की सयानी रिलीज हुआ है. इस गाने में समाज की एक रुढ़ीवादी सोच को दिखाया गया है कि जब लड़की सयानी यानी जब लड़की को पीरियड शुरू होते हैं तो कैसे उसका शुद्धीकरण किया जाता है और घर के लोगों से लेकर आस पड़ोस सभी उस रस्म में शिरकत कर उस लड़की का तमाशा बनाते हैं. अक्षय कुमार ने इस गाने के साथ लिखा है लड़की तो सयानी हो गई, लेकिन हम कब होंगे.
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का ये गाना शायद इस सोच को बदलने में कामयाब हो. इस गाने में राधिका आप्टे डांस करती नजर आ रही हैं. अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी नजर आएंगी जो अक्षय का इस काम में उनका सथ देती दिखाई देंगी. 25 जनवरी को पैडमैन रिलीज होने वाली थी लेकिन संजय लीला भंसाली और पद्मावत के चलते अक्षय ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दिया.
गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे गांव की औरत बनीं है जोकि काफी दमदार लग रही हैं. रधिका पहली बार वह अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. दिलचस्प बात है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय की पत्नी जहां बॉलीवुड में बतौर प्रड्यूसर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं तो वहीं यह फिल्म उनके उपन्यास ‘द लेजंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ की चौथी कहानी ‘द सैनिटरी मैन ऑफ सैक्रेड लैंड’ पर आधारित है. आपको बता दें फिल्म पैडमैन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी की बॉक्स ऑफिस पर टक्टर देखने को मिलेगी.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…