Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर दिखाई ‘भूत बांग्ला’ की पहली झलक, जानें कब होगी रिलीज?

अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर दिखाई ‘भूत बांग्ला’ की पहली झलक, जानें कब होगी रिलीज?

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज. 9 सितंबर 2024 को उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई सेलेब्स और फैंस एक्टर को बधाई दे रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने भी अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक शेयर कर अपने फैंस को तोहफा […]

Advertisement
  • September 9, 2024 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज. 9 सितंबर 2024 को उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई सेलेब्स और फैंस एक्टर को बधाई दे रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने भी अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक शेयर कर अपने फैंस को तोहफा दिया है.

‘भूत बांग्ला’ का फर्स्ट लुक जारी

अभिनेता 14 साल बाद निर्देशक के साथ फिर से जुड़े हैं. अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद!” इस साल का जश्न ‘भूत बांग्ला’ के फर्स्ट लुक के साथ मनाएं! मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. इस ड्रीम कोलैबोरेशन को काफी समय हो गया है… इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.

बर्थडे के लिए खास अनाउंसमेंट

अक्षय कुमार ने गणेश चतुर्थी के दिन एक मोशन पोस्टर के साथ घोषणा की थी कि वह 9 सितंबर को कुछ बड़ी घोषणा करने वाले हैं. अभिनेता ने लिखा था, “गणपति बप्पा मोरया! आपके रास्ते में आने वाली किसी विशेष चीज़ का संकेत देने के लिए आज जैसे दिन से बेहतर क्या हो सकता है? यह खुलासा मेरे जन्मदिन के लिए रखा गया है. अक्षय ने इस पोस्ट से फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि एक्टर भूल भुलैया 3 या हेरा फेरी 3 का ऐलान कर सकते हैं. आखिरकार एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बांग्ला’ का ऐलान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कब रिलीज़ होगी ‘भूत बांग्ला’

इस जोड़ी के दोबारा साथ ने एक बार फिर सभी को काफी खुश कर दिया है. प्रशंसक यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि वे स्क्रीन पर क्या जादू बिखेरने जा रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय की आने वाली फिल्म ‘भूत बांग्ला’ एक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.

Also read…

विश्व में हर वर्ष सबसे अधिक लोग किस धर्म में परिवर्तित होते हैं? कौन सा रिलिजन सबसे तेजी से बढ़ रहा

 

Advertisement