नई दिल्ली: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वो एक सरदार की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म से उनके फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है. अब अक्षय ने इस फिल्म से अपनी एक और फोटो शेयर की है साथ ही सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं भी दी है.
अक्षय कुमार ने अपनी इस फोटो में केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी है और वो इस लुक में काफी बेहतरीन लग रहे हैं. सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म 1897 ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है. यह फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज की जाएगी.
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. परिणीति अक्षय के साथ काम करने को लेकर खासी उत्साहित हैं. हाल ही में इस फिल्म को लेकर अक्षय ने कहा था कि, ‘मैं पहली बार एक वॉर फिल्म करने जा रहा हूं जिसका नाम केसरी है, मेरे लिए ये बिल्कुल नया है. मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं. ‘आपको बता हें अक्षय कुमार से पहले चर्चा थी कि सारागढ़ी पर बन रही फिल्म में सलमान खान भी काम करने वाले हैं, लेकिन खबर आई कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें अक्षय कुमार केसरी के अलावा फिल्म गोल्ड में भी नजर आएंगे.
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव चेक बाउंस में दोषी करार, 23 को सुनाई जाएगी सजा
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…