बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म 2.0 का पोस्टर शेयर किया है. फिल्म 2 Point 0 का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय टीजर रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए हैं. बता दें कि हाल ही में 2.0 का पोस्टर शेयर कर टीजर रिलीज की डेट 13 सितंबर बताई गई थी. बता दें कि फिल्म 2.0 में साउथ के सुपऱस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में मौजूद हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के इस खास मौके पर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 2.0 के टीजर का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए हैं. दरअसल अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फिल्म 2.0 का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म 2.0 के टीजर को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. बता दें कि फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार के अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि फिल्म 2.0 का मोस्ट अवेटेड टीजर 13 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर फिल्म 2.0 से अपना बेहद डरावना लुक शेयर करते हुए लिखा है कि अब फिल्म का टीजर रिलीज होने में सिर्फ 4 दिन बाकी है. शुक्रवार को ही फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किए गए थे, जिनमें से एक पोस्टर में रजनीकांत और अक्षय कुमार नजर आ रहे थे तो वहीं दूसरे पोस्टर में सिर्फ किसी भयानक जानवर का पंजा नजर आ रहा था. 2.0 के इन लेटेस्ट पोस्टर के साथ फिल्म के टीजर रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई थी.
एस. शंकर के निर्देशन में बनी रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी हैं.
https://www.instagram.com/p/BnffTvyA6Cp/?taken-by=akshaykumar