Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Kesari New Teaser: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया टीजर रिलीज, देखें ये दमदार वीडियो

Akshay Kumar Kesari New Teaser: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया टीजर रिलीज, देखें ये दमदार वीडियो

Akshay Kumar Kesari New teaser: एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का तीसरा टीजर रिलीज हुआ है. इस टीजर में अक्षय कुमार का दमदार रोल देखने को मिला. बता दें ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. जिसमें अक्षय कुमार और परिणिति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement
Akshay Kumar Kesari New Teaser
  • February 12, 2019 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म में केसरी का नया टीजर रिलीज हुआ है. अक्षय कुमार ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी का टीजर लॉन्च किया. इस टीजर के साथ एक्टर ने बताया कि केसरी ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज किया. केसरी फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. बता दें अब तक दो पहले भी केसरी के टीजर और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. मंगलवार को तीसरा टीजर रिलीज हुआ.

नए टीजर में अक्षय कुमार दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. वह सिख किरदार में दिख रहे हैं. उनका ये शानदार लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस टीजर ने फैंस को ट्रेलर के लिए बेसब्री बढ़ा दी है. अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज हुआ. बता दें अक्षय कुमार के साथ केसरी में परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. परिणीति-अक्षय पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ में नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. जिसे खुद अक्षय और करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें केसरी, सारागढ़ी के युद्ध की कहानी है. 12 सितम्बर 1897 में अंग्रेजों और अफगान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच बैटल ऑफ सारागढ़ी का युद्ध लड़ा गया था. इस युद्ध में 10, 000 अफगान सैनिकों का सिर्फ 21 सिख सैनिकों ने जमकर मुकाबला किया था. आज भी हर साल 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

https://www.instagram.com/p/BtyCGIPn4Mn/

https://www.instagram.com/p/BtyCGIPn4Mn/

https://www.instagram.com/p/BtxmjRBHrpw/

https://www.instagram.com/p/BtxSG0DHTbp/

https://www.instagram.com/p/BtF4alRHPDG/

Tags

Advertisement