मुंबई: लगता है साल 2018 अक्षय कुमार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. 25 जनवरी को उनकी फिल्म पैडमैन रिलीज हो रही है तो अब उन्होंने अगले साल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म केसरी का पहला लुक शेयर किया है. इसमें अक्षय सरदार जी के लुक में नजर आ रहे हैं पीली रंग की पग पहने चेहरे पर बड़ी दाड़ी अक्षय को इस लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्म में वो सरदार की भूमिका निभा रहे हैं इससे पहले सिंह इज ब्लिंग में भी उनका ऐसा लुक देखने को मिला है लेकिन इस लुक में अक्षय काफी गंभीर दिख रहे हैं तो कहा जा सकता है इस फिल्म में अक्षय काफी सिरियस रोल में नजर आएंगे. फोटो के साथ अक्षय ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इस तस्वीर को शेयर करते हुए असीमित गर्व और आभार व्यक्त करना चाहता हूं. नए साल 2018 की शुरुआत मेरे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट और फिल्म केसरी से कर रहा हूं. आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत हमेशा रहेगी.’
आपको बता दें कि पहले इस फिल्म से सलमान खान भी जुड़ने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने पैर पीछे खींच लिए. इस बात की पुष्टि करते हुए अक्षय ने कहा था ‘‘इस फिल्म का शीर्षक ‘केसरी’ है और यह बनायी जा रही है. मैं जनवरी से यह फिल्म शुरु करुंगा. हम ‘पैडमैन’ के रिलीज होने के बाद लगातार उसकी शूटिंग करेंगे.’’ बता दें इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने बतौर निर्माता करण जौहर के साथ हाथ मिलाया है.
Video: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का संतरा खाने से हुआ वो हाल कि पहचान तक मुश्किल
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…