Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार ने इस अंदाज से अपने चाहने वालों को किया न्यू ईयर विश, फैंस ने कहा OMG

अक्षय कुमार ने इस अंदाज से अपने चाहने वालों को किया न्यू ईयर विश, फैंस ने कहा OMG

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है साथ ही अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है. इस वीडियो में अक्षय का नए साल पर फैंस को विश करने का अंदाज काफी अलग है. इस उम्र में अक्षय कितने फिट हैं इस वीडियो को देख आपको भी यकीन हो जाएगा.

Advertisement
Akshay Kumar share a amazing video
  • January 1, 2018 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: अक्षय कुमार ने नए साल का जश्न परिवार के साथ विदेश में मनाया. इस जश्न के बीच अक्षय अपने फैन को नहीं भूले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया है साथ ही अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी है. इस वीडियो में अक्षय का नए साल पर फैंस को विश करने का अंदाज काफी अलग है. इस उम्र में अक्षय कितने फिट हैं इस वीडियो को देख आपको भी यकीन हो जाएगा.

अक्षय अपने बेहतरीन अभिनय से तो फैंस का दिल जीतते रहते हैं लेकिन उनकी फिटनेस भी उनके चाहने वालों को काफी प्रेरणा देती है. दो बच्चों के पिता अक्षय खुद की फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं. जल्द ही वो फिल्म पैडमैन में नजर आएंगे इस फिल्म में उनके अदाज की काफी चर्चा है. 26 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आएंगी. ये फिल्म सेनिटरी पैड्स पर आधारित है जो ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बन रही है. इसके अलावा अक्षय साउथ के सुपर हीरो रजनीकांत के साथ ‘रोबोट 2’ में नजर आएंगे. 400 करोड़ के भारी बजट से बनीं इस फिल्म में अक्षय नेगटिव किरदार में नज़र आने वाले हैं. बता दें कि यह साल 2012 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वेल है. इसके अलावा 15 अगस्त को अक्षय की फिल्म गोल्ड भी रिलीज होगी. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर तले इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही खत्म हुई है. अक्षय इस फिल्म में बलबीर सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 1948 में लंदन में 14वें ओलिम्पिक खेलों में भारत के पहले ओलिम्पिक पदक जीतने के बारे में है. फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय, अमित साध, कुनाल कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BdZnwaRB8X_/?hl=en&taken-by=akshaykumar

Happy New Year 2018: न्यू ईयर ईव पर इन 5 गानों के साथ कीजिए पार्टी धमाल

 

 

 

Tags

Advertisement