Bachchan Pandey : रिलीज़ से पहले ही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कलेक्शन पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार

Bachchan Pandey नई दिल्ली, Bahchan Pandey अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडेय होली यानि 18 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट के बाद अब अक्षय ने फिल्म की कलेक्शन को लेकर बयान दिया है. ये बयान सुर्ख़ियों में आ गया है. कलेक्शन को लेकर पूछा ये सवाल […]

Advertisement
Bachchan Pandey : रिलीज़ से पहले ही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कलेक्शन पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार

Riya Kumari

  • March 16, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bachchan Pandey

नई दिल्ली, Bahchan Pandey अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बच्चन पांडेय होली यानि 18 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट के बाद अब अक्षय ने फिल्म की कलेक्शन को लेकर बयान दिया है. ये बयान सुर्ख़ियों में आ गया है.

कलेक्शन को लेकर पूछा ये सवाल

जबरदस्त ट्रेलर शानदार लुक अलग कांसेप्ट अक्षय की फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म के रिलीज़ होने से महज़ कुछ ही दिनों पहले फिल्म की कलेक्शन को लेकर कुछ ऐसा कहा जो अब काफी चर्चा में है. फिल्म की प्रमोशन में बिजी अक्षय कुमार एक न्यूज़ शो को फिल्म की कास्ट के साथ इंटरव्यू दे रहे थे. इसी बेच उनसे सवाल पूछा गया कि क्या फिल्म RRR की रिलीज़ से उनकी फिल्म की कलेक्शन पर कोई फर्क पड़ने वाला है?

पड़ेगा 30-40 प्रतिशत का असर

इस सवाल के जवाब में फिल्म की हीरोइन कृति ने कहा की उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस की कोई समझ नहीं है. लेकिन अक्षय कुमार ने इसपर जवाब देते हुए कहा, ‘महामारी के बाद एक के बाद कई फिल्में आ रही हैं. अगर कहें की असर पड़ेगा तो हां असर पड़ेगा.’ उन्होंने आगे कहा की हर एक फिल्म दूसरी को प्रभावित करने वाली है. इस हिसाब से देखें तो फिल्म की कमाई में 30 से 40 प्रतिशत तक का फर्क पड़ने वाला है.

RRR के साथ ही होगी रिलीज़

बता दें की अक्षय की फिल्म जहां 18 मार्च को पर्दे पर आएगी वहीं एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ 25 मार्च 2022 को रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म उनकी फिल्म के लिए बड़ी टक्कर मानी जा रही है. जहां अब तक एस एस राजामौली की सभी फिल्मों को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला है. हालांकि दोनों फिल्में क्या कुछ कमाल कर पाएंगी ये तो बीएस रिलीज़ के बाद ही देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement