कैसी रही अक्षय की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', अभिनेता की टूटी उम्मीदें या फिल्म हुई हॉउसफुल

सम्राट पृथ्‍वीराज’ का रिव्‍यू

मुंबई : फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे है। अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज अब सिनेमाघरों में आ चुकी है, इस फिल्म को जनता बेहद पसंद कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के काम की तारीफ भी की जा रही हैं। ऐसे में किसी का कहना है,सवा दो घंटे की इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज की कहानी को जल्दबाजी में दिखाया गया हैं । फिल्म में तमाम ऐसे सवाल हैं, जिनका आपको जवाब नहीं मिलता। फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के शेरों से लड़ाई के रोमांचक सीन भी हैं , लेकिन 300 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने जनता को फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया। वहीं दूसरी और अमित शाह और आदित्यनाथ योगी ने फिल्म की काफी सराहना की हैं।

 

हालांकि संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर जैसे मंजे हुए कलाकारों ने अपने रोल को पूरी तरह से जिया है, लेकिन उनके पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। वहीं बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली विश्व सुंदरी मानुषी छ‍िल्‍लर पर्दे पर एक खूबसूरत गुड़िया जैसी लग रहीं हैं। फिल्म के सेट्स को भव्य बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है और सिनेमटोग्रफी भी काफी अच्छी है, लेकिन अफसोस कि डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी को जोरदार लीड किरदार और विलेन दोनों का ही साथ नहीं मिला और विवादों से बचने के चक्कर में वह इतिहास बनाने का मौका चुका दिया हैं ।

 

केआरके ने किया ट्वीट

 

केआरके ने ट्वीट कर बताया कि पृथ्वीराज का पहला शो जब वे देखने गए थे तो उस समय पूरा थिएटर खाली था और उन्होंने अकेले बैठकर ये मूवी देखी. उन्होंने कहा- प्रोपगेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं करता. इस ट्वीट के साथ केआरके ने खाली हॉल की फोटो भी साझा की. केआरके ने खाली थियेटर की एक और फोटो शेयर कर बताया कि उनका दोस्त दूसरे थियेटर में ये फिल्म देखने गया था और उसने भी फिल्म अकेले ही देखी।

 

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

akshay kumarmanushi chillarSAMRAT PRITHVIRAJsamrat prithviraj akshay kumarSamrat Prithviraj reviewsamrat prithviraj review in hindiSanjay Duttsonu soodअक्षय कुमारमानुषी छिल्लरसंजय दत्तसम्राट पृथ्वीराजसम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमारसम्राट पृथ्वीराज रिव्यूसोनू सूद
विज्ञापन