Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 4 गुना मस्ती के साथ वापस आए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, हाउसफुल 4 के सेट से बॉबी देओल ने शेयर की तस्वीरें

4 गुना मस्ती के साथ वापस आए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख, हाउसफुल 4 के सेट से बॉबी देओल ने शेयर की तस्वीरें

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 4 की शूटिंग आज से शुरु हो गई है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ इस बार बॉबी देओल भी हाउसफुल 4 में सबको हंसाते नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय के साथ इस बार कृति सेनन नजर आएंगी. कृति के अलावा कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगडे को मौका मिला है. फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को 3डी में रिलीज़ की जायेगी, जो 3डी में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय कॉमेडी फिल्म होगी.

Advertisement
akshay kumar ritiesh deshmukh bobby deol housefull 4 shooting start
  • July 9, 2018 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की हाउसफुल 4 की लंदन में शूटिंग शुरु हो गई है. फिल्म के सेट से अक्षय ने बॉबी देओल के साथ फोटो शेयर की है. अक्षय और रितेश देशमुख हाउसफुल फ्रेंचाइज के साथ पहले से जुड़े हुए हैं. इस बार फिल्म मे एंट्री मारी हैं बॉबी देओल, कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा औऱ पूजा हेगडे ने.

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन मे बन रही इस फिल्म हाउसफुल 4 को साजिद खान डायरेक्ट करेंगे. अक्षय द्वारा शेयर की गई तस्वीर किसी पार्लर की नजर आ रही है. हाउसफुल फ्रेंचाइज की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. लंबे समय से एक्टिंग से दूर सलमान खान की रेस 3 से बॉलीवुड में वापसी कर चुके बॉबी देओल ने इस बार हाउसफुल 4 में अभिषेक बच्चन को रिप्लेस किया है.

लेकिन शायद मेकर्स को अक्षय और रितेश के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला क्योंकि दर्शकों को अक्षय और रितेश की कॉमेडी ज्यादा पसंद है. हाउसफुल 4 के पहले शेड्यूल की शूटिंग 25 दिनों तक चलेगी. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी, और साजिद खान के अनुसार इसमें पिछली सभी हाउसफुल फिल्मों के अभिनेताओं को शामिल करने का प्रयास किया जायेगा.

फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को 3डी में रिलीज़ की जायेगी, और इस प्रकार यह 3डी में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय कॉमेडी फिल्म होगी. हास्य से भरपूर और अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए फेमस अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर हैं. इसी बीच वह अपनी फिल्म गोल्ड का भी प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज किया गया जिसमें उनके साथ मौनी रॉय नजर आई.

https://www.instagram.com/p/BlAcKUXg6vd/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BlAg6tUgfqQ/?taken-by=iambobbydeol

https://www.instagram.com/p/BlAffiTHA-j/?taken-by=wardakhannadiadwala

यमला पगला दीवाना फिर से के बाद हाउसफुल 4 की तैयारी में जुटीं कृति खरबंदा इसलिए कर रही हैं पोल डांस

Video: अक्षय कुमार और मौनी रॉय ने गोल्ड फिल्म के गाने नैनो ने बांधी पर किया जमकर डांस

Tags

Advertisement