बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करीना कूपर खान और अक्षय कुमार कई सालों बाद फिल्म गुड न्यूज में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं. इस दौरान हाल ही में इन दोनों ने एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान दोनों ने बताया कि वह जब भी मिलते हैं तो वह काफी फन करते हैं. अक्षय कुमार ने बताया कि करीना हमेशा उनका ये कहकर चिढ़ाती हैं कि मुंबई के ब्रांदा की सभी बिल्डिंग में उनका घर है. इस दौरान अक्षय ने कहा कि वह दोनों बहुत इस टॉपिक पर बहुत ही हसंते हैं.
इस दौरान करीना कपूर ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी डिसिप्लिन में रहते हैं और काम करते हुए हमेशा फन करते हैं और सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि अक्षय कभी भी टाइम वेस्ट नहीं करते हैं. करीना ने कहा कि वह समय से शूटिंग खत्म करते हैं, जिसके चलते वह बेटे तैमूर अली खान के साथ घर जाकर समय बिता पाती हैं.
करीना ने इसके अलावा अक्षय के आगे बढ़ने पर अपनी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्षय बेहद ही शानदार तरीके से आगे बड़े हैं. इसके अलावा करीना ने कहा कि कुछ सालों से दूसरों की तुलना में अक्षय बहुत आगे बड़े हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा अक्षय इसलिए कर पाए क्योंकि वह काम अपने तरिके से करते हैं.
फिल्म कमबख्त इश्क के बाद अक्षय और करीना की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म गुड न्यूज में बन रही है. इस फिल्म में ये दोनों मैरिड कपल की भूमिका निभाएंगे. थोड़े दिन पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, इस वीडियो में उन्होंने गुड न्यूज की शूटिंग खत्म होने की जानकारी शेयर की थी. बातते चले की यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कई सालों बाद अक्षय और करीना अपनी जोड़ी से बॉक्स पर कितना कमाल कर पाएंगे ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…