Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Revelation: आखिर क्यों पैसों को लेकर करीना कपूर करती हैं अक्षय कुमार को परेशान, इंटरव्यू के दौरान हुआ खुलासा

Akshay Kumar Revelation: आखिर क्यों पैसों को लेकर करीना कपूर करती हैं अक्षय कुमार को परेशान, इंटरव्यू के दौरान हुआ खुलासा

Akshay Kumar Revelation: कई सालों बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की जोड़ी फिल्म गुड न्यूज में बनने वाली है. इस फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं. इस दौरान इन दोनों फिल्मी सितारों ने अपने इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है. इस दौरान करीना ने कहा कि अक्षय कुमार का ब्रांदा की हर बिल्डिंग में फ्लैट है.

Advertisement
Akshay-Kumar-Revelation
  • April 8, 2019 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करीना कूपर खान और अक्षय कुमार कई सालों बाद फिल्म गुड न्यूज में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं. इस दौरान हाल ही में इन दोनों ने एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान दोनों ने बताया कि वह जब भी मिलते हैं तो वह काफी फन करते हैं. अक्षय कुमार ने बताया कि करीना हमेशा उनका ये कहकर चिढ़ाती हैं कि मुंबई के ब्रांदा की सभी बिल्डिंग में उनका घर है. इस दौरान अक्षय ने कहा कि वह दोनों बहुत इस टॉपिक पर बहुत ही हसंते हैं.

इस दौरान करीना कपूर ने अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह काफी डिसिप्लिन में रहते हैं और काम करते हुए हमेशा फन करते हैं और सबसे बेस्ट पार्ट यह है कि अक्षय कभी भी टाइम वेस्ट नहीं करते हैं. करीना ने कहा कि वह समय से शूटिंग खत्म करते हैं, जिसके चलते वह बेटे तैमूर अली खान के साथ घर जाकर समय बिता पाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BtuuOUOnaB-/?utm_source=ig_embed

करीना ने इसके अलावा अक्षय के आगे बढ़ने पर अपनी बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्षय बेहद ही शानदार तरीके से आगे बड़े हैं.  इसके अलावा करीना ने कहा कि कुछ सालों से दूसरों की तुलना में अक्षय बहुत आगे बड़े हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा अक्षय इसलिए कर  पाए क्योंकि वह काम अपने तरिके से करते हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bv1zVTEjSmu/?utm_source=ig_embed

फिल्म कमबख्त इश्क के बाद अक्षय और करीना की जोड़ी एक  बार फिर से फिल्म गुड न्यूज में  बन रही है. इस फिल्म में ये दोनों मैरिड कपल की भूमिका निभाएंगे. थोड़े दिन पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, इस वीडियो में उन्होंने गुड न्यूज की शूटिंग खत्म होने की जानकारी शेयर की थी. बातते चले की यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कई सालों बाद अक्षय और करीना अपनी जोड़ी से बॉक्स पर कितना कमाल कर पाएंगे ये तो इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही तय होगा.

 

Ranveer Singh Replace Shah Rukh Khan Don 3: शाहरुख खान को लगा झटका, डॉन 3 में रणवीर सिंह ने किया किंग खान को रिप्लेस!

Ranveer Singh Replace Shah Rukh Khan Don 3: शाहरुख खान को लगा झटका, डॉन 3 में रणवीर सिंह ने किया किंग खान को रिप्लेस!

Tags

Advertisement